चंदेरी की रानी लगेगी बहू, रिच ग्रेस देंगे 7 Chanderi Silk Suit
Hindi

चंदेरी की रानी लगेगी बहू, रिच ग्रेस देंगे 7 Chanderi Silk Suit

चंदेरी सूट्स के बेस्ट डिज़ाइन्स
Hindi

चंदेरी सूट्स के बेस्ट डिज़ाइन्स

वुमन्स डे के लिए चंदेरी सूट्स के बेहतरीन डिज़ाइन्स। सिंपल से लेकर हैवी एम्ब्रॉयडरी तक, हर स्टाइल में चंदेरी सूट्स की जानकारी और कीमत।

Image credits: social media
एंब्रायडर्ड चंदेरी प्लाजो सूट
Hindi

एंब्रायडर्ड चंदेरी प्लाजो सूट

वुमन्स डे के मौके पर पहनने के लिए ऐसा एंब्रायडर्ड चंदेरी प्लाजो सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
लेस वर्क चंदेरी सूट सेट
Hindi

लेस वर्क चंदेरी सूट सेट

वूमन्स डे पर आप इस तरह का लेस वर्क वाला चंदेरी सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट चंदेरी फैब्रिक में है और इस सूट के बॉर्डर पर गोल्डन लेक बॉर्डर वर्क किया हुआ है। 

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी सिल्क प्लेन प्लाजो सूट

इस तरह के चंदेरी सिल्क प्लेन प्लाजो सूट के साथ नेकलेस साथ ही चूड़ी स्टाइल करके आप एथनिक लुक पा सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप फ्लैट्स या जूती इस आउटफिट के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वर्क चंदेरी सूट

अगर आप कुछ हैवी पहनने का सोच रही है तो आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क चंदेरी सूट पहन सकती हैं। यह रेड चंदेरी सूट सिल्क फैब्रिक में है और इसमें फ्लोरल थ्रेड वर्क किया हुआ है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट कट A-लाइन चंदेरी सूट

इस तरह के स्ट्रेट कट A-लाइन चंदेरी सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 से खरीद सकती हैं। साथ ही इस सूट को आप कपड़ा खरीदकर से दर्जी के पास से भी सिलवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जरी बॉर्डर चंदेरी सूट सेट

छोटे फंक्शन के लेकर वुमन्स डे पार्टी के लिए इस तरह के जरी बॉर्डर चंदेरी सूट सेट बेस्ट हैं। इसके साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में फ्लैट्स या हील्स पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

रमजान के रोजा में नहीं लगेगी भूख, सहरी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

देवरानी-जेठानी का ललचाएगा मन, नई बहू पहनें 7 शानदार Oxidised Necklace

यादों को करें रीस्टाइल, मॉम की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं 8 क्राफ्ट

Summer वेडिंग में खिला-खिला लगेगा तन, जब पहनेंगी 8 व्हाइट गॉर्जियस साड़ी