मायके का आंगन रहेगा रंगीन, बेटी को पहनाएं 8 कलरफुल Pattu Suits
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
Pattu Suits की खासियत
पट्टू फैब्रिक प्योर सिल्क होता है। जो साउथ इंडिया में बनाया जाता है। पट्टू सूट का टेक्सचर रिच होता है और कलर काफी वाइब्रेंट होता है। सूट पर जरी का सुंदर काम किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फेस्टिव सीजन के लिए है बेस्ट
रिच कलर के पट्टू सूट फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट होते हैं। पर्पल कलर का पट्टू सिल्क सूट आप होली, ईंद पर ट्राई कर सकती हैं। 2-3 हजार में यह आपको ऑनलाइन या फिर बाजार में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
नारंगी कलर की पट्टू फ्रंट कट सूट
अगर आप थोड़ा मॉर्डन टच वाला सूट खोज रही हैं तो पट्टू फैब्रिक में फ्रंट कट सूट चुन सकती हैं। आप फैब्रिक लेकर खुद सिलवा सकती हैं नहीं तो रेडीमेड भी यह अवेलेबल है।
Image credits: pinterest
Hindi
उप्पडा पट्टू सूट
यह सूट हल्के होते हैं और इनमें बारीक ज़री वर्क किया जाता है। शादी, रिसेप्शन या पार्टी के लिए उप्पडा पट्टू सूट्स एक क्लासी और एलिगेंट चॉइस हो सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी ग्रीन अंगरखा स्टाइल पट्टू सूट
बनारसी सिल्क से बना यह ग्रीन कलर का सूट भारी ज़री वर्क, जटिल डिज़ाइनों और चमकदार रंगों में आता है। वेडिंग या किसी बड़े फंक्शन के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कांजीवरम ब्लू प्लेटेड अनारकली पट्टू सूट
कांजीवरम सिल्क की खासियत इसकी भारी ज़री बॉर्डर और शानदार बूटियों में होती है। कांजीवरम Pattu Suits का यह डिजाइन काफी खास है। प्लेटेड स्टाइल में इसे डिजाइन किया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
मैसूर पट्टू सूट
हल्के वजन वाले मैसूर पट्टू सूट आपको रिच लुक देने के साथ-साथ आरामदायक भी होते हैं। सिंपल ज़री बॉर्डर और सोबर डिज़ाइन्स इसे एलिगेंट बनाते हैं। आप अपनी लाडली को पट्टू सूट दे सकती हैं।