Hindi

55+ साड़ी-सूट को कहें बाय-बाय ! कॉपी करें Madhuri Dixit सी 5 ड्रेस

Hindi

सीक्विन फर बॉडीकॉन ड्रेस

माधुरी ने इसमें सीक्विन फर ड्रेस पहनी है, जो दिखने में स्टाइलिश लग रही है। ऐसी ड्रेसेस को आप कॉकटेल पार्टी जैसे इवेंट्स पर पहन सकती हैं। इसके साथ आप हूप्स ईयररिंग्स को ट्राई करें।

Image credits: Social Media
Hindi

शॉर्ट ड्रेस

इस फोटो में माधुरी दीक्षित ने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है। इस लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप और स्टड्स से कंप्लीट किया है। आप भी माधुरी के इस लुक को जरूर ट्राई करें।

Image credits: Social Media
Hindi

लॉन्ग ड्रेस

माधुरी ने इसमें ब्लू लॉन्ग ड्रेस पहनी है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रही है। ऐसी ड्रेसेस पार्टी से लेकर आउटिंग सबके लिए बेस्ट है। इसे आप 1000 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लेदर लुक स्लीवलेस ड्रेस

माधुरी ने इस फोटो में ब्लैक लेदर ड्रेस पहनी है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हूप्स कैरी किए हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ ट्राई करती हैं, तो इसमें आप बेस्ट लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

थाई हाई स्लिट ड्रेस

माधुरी ने इसमें ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस पहनी है। इस ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस को माधुरी ने डायमंड नेकलेस के साथ पेयर किया है, जो दिखने में काफी रॉयल लग रहा है।

Image credits: Social Media

CEO हो या कॉलेज प्रोफेसर, वर्किंग वुमन के लिए 7 Handloom Saree

बेटे की पहली कमाई पर मां बनवाएं नीतू सिंह से फैंसी सूट, दिखेंगी Queen

Ex भी करेगा रिगरेट! Shraddha से 7 ब्लाउज करेंगे फुल मेकओवर

न बार-बार दबाने का झंझट, न उतरने की टेंशन, चुनें 6 Silver बिछिया डिजाइन