CEO हो या कॉलेज प्रोफेसर, वर्किंग वुमन के लिए 7 Handloom saree
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
इकत कॉटन साड़ी डिजाइन
ट्रेडिशनल बॉर्डर, हल्का और ब्रीजी टेक्सचर के साथ इकत कॉटन साड़ी (Ikat Cotton Saree) समर सीजन के लिए बेस्ट हैं। जूट बैग और मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: social media
Hindi
क्लासिक हैंडलूम महेश्वरी साड़ी
महेश्वरी साड़ी (Maheshwari Silk-Cotton Saree) सिल्क और कॉटन का परफेक्ट ब्लेंड है। बारीक जरी बॉर्डर और क्लासिक पैटर्न के साथ ये बिजनेस लंच और ऑफिशियल इवेंट्स के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: social media
Hindi
बंगाल की तांत कॉटन साड़ी
बंगाल की तांत (Tant Cotton Saree) हल्के फैब्रिक, ब्रीजी टेक्सचर और हैंडमेड बॉर्डर डिजाइन के लिए जानी जाती है। ऑफिस मीटिंग्स और डेली वियर के लिए ये बेस्ट ऑप्शन रहेगी।
Image credits: social media
Hindi
चंदेरी सिल्क साड़ी डिजाइन
चंदेरी सिल्क साड़ी (Chanderi Silk Saree) की खासियत चमकदार सिल्क, जरी बॉर्डर है। कॉर्पोरेट इवेंट्स, क्लाइंट मीटिंग्स के लिए आप ऐसी साड़ी को स्टेटमेंट नेकपीस के साथ स्टाइल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
कांथा स्टिच साड़ी
हैंडमेड एम्ब्रॉयडरी और एथनिक डिजाइन की वजह से कांथा स्टिच साड़ी (Kantha Stitch Saree) खूबसूरत दिखती है। ट्रेडिशनल ऑफिस फंक्शन में आप लो बन हेयरस्टाइल के साथ इसे पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
हैंडलूम कोटा डोरिया साड़ी
अल्ट्रा-लाइटवेट फैब्रिक, चेक पैटर्न और सूदिंग कलर्स के साथ आने वाली कोटा डोरिया (Kota Doria Saree) भी शानदार ऑप्शन है। स्टड ईयररिंग्स और बिंदी के साथ ये परफेक्ट ऑफिस लुक देगी।
Image credits: social media
Hindi
पोचमपल्ली इकत साड़ी
जटिल इकत प्रिंट, ब्रीजी फैब्रिक और एवरग्रीन पैटर्न वाली पोचमपल्ली इकत साड़ी (Pochampally Ikat Saree) डे-टू-डे ऑफिस वियर और इंफॉर्मल मीटिंग्स के लिए शानदार हैं।