1st होली पर लगें गुणवंती, ससुर सामने पहनें किंजल से 7 सूट
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
जरी वर्क चूड़ीदार सूट सेट
कम बजट में फैशनेबल दिखना है तो आप ऐसा जरी वर्क चूड़ीदार सूट सेट चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500 रु तक ये मिल जाएगा। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे स्टाइल कर क्लासी बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी फैब्रिक A-लाइन सूट
प्रिंटेड दुपट्टा के साथ आप इस तरह का बनारसी फैब्रिक A-लाइन सूट चुनें। सोबर सलवार सूट में इससे बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। रेडीमेड में ऐसे सूट डिजाइन्स 2000 रु तक मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग लेंथ सिल्क सूट सेट
फेस्टिव सीजन के लिए नई बहुएं ऐसा लॉन्ग लेंथ सिल्क सूट सेट पहन सकती हैं। इससे आपका स्टाइल भी गजब लगेगा। जिसे आप मिनिमल ज्वेलरी संग रिक्रिएट करें।
Image credits: nidhi shah/instagram
Hindi
लाइनिंग गोल्डन लेस प्लाजो सेट
किंजल ने मोनोक्रॉम लुक में लाइनिंग गोल्डन लेस प्लाजो सेट पहना है। इसे मैचिंग दुपट्टा और चोकर नेकलेस के साथ पहनेगी तो कमाल लगेंगी। इसे हैवी इयररिंग्स और सटल मेकअप संग स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलीदार फ्लोरलेंथ सूट सेट
जरी बॉर्डर पर बना किंजल शाह का ये कलीदार फ्लोरलेंथ सूट सेट, फेस्टिव सीजन में रॉयल लुक देगा। अगर ससुराल में आपकी पहली होली है तो इस तरह के सूट बहुत ही रॉयल लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्रेड वेविंग सिल्क सूट
सिल्क सलवार सूट थोडे महंगे होते हैं। इनमें हैंड प्रिंट कढ़ाई और जरी का काम होता है। आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये सोबर+स्टाइल के लिए एकदम परफेक्ट है।