पुराने जमाने की नहीं कहलाएगी गुथी चोटी, चुनें फैंसी ब्रेड हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
बेसिक ब्रेड हेयरस्टाइल
बेसिक ब्रेड हेयरस्टाइल के लिए आप बालों को सेंचर पार्ट करके लंबी ब्रेड तैयार कर सकती हैं। बालों को लास्ट में ज्यादा के बजाय कम खुला छोड़ें।
Image credits: instagram
Hindi
फिशटेल हेयरस्टाइल
वेस्टर्न आउटफिट्स या फिर बच्चों के बालों में फिशटेल हेयरस्टाइल खूब जमते हैं। इसमें बालों को 2 पार्ट में बांटकर बालों को क्रॉस किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रैंड ब्रेड हेयरस्टाइल
स्ट्रेंड ब्रेड 4 स्ट्रेंड का इस्तेमाल कर ब्रेड तैयार की जाती है। इसमें बालों को एक-दूसरे से क्रॉस करके चोटी बनाई जाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
डच ब्रेड हेयरस्टाइल
बालों को सेंटर पार्ट करके दो भागों में बांटा जाता है। फिर सिर ऊपरी हिस्से से बालों को साथ में लेकर अलग-अलग 2 ब्रेड तैयार की जाती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रेंच रोप ब्रेड हेयरस्टाइल
बालों के आधे हिस्सों को लेकर एक ब्रेड तैयार करते हैं और फिर उसे पोनीटेल में रोप की तरह लपेट दिया जाता है। फ्रेंच रोप ब्रेड हेयरस्टाइल जींस-टीशर्ट में खूब फबती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रोप ब्रेड हेयरस्टाइल
बालों को बराबर के हिस्से में बांटकर चोटी तैयार की जाती है। रोप ब्रेड हेयरस्टाइल बनाने का आप वीडियो देखें और न्यू हेयरस्टाइल ट्राई करें।