Hindi

पुराने जमाने की नहीं कहलाएगी गुथी चोटी, चुनें फैंसी ब्रेड हेयरस्टाइल

Hindi

बेसिक ब्रेड हेयरस्टाइल

बेसिक ब्रेड हेयरस्टाइल के लिए आप बालों को सेंचर पार्ट करके लंबी ब्रेड तैयार कर सकती हैं। बालों को लास्ट में ज्यादा के बजाय कम खुला छोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

फिशटेल हेयरस्टाइल

वेस्टर्न आउटफिट्स या फिर बच्चों के बालों में फिशटेल हेयरस्टाइल खूब जमते हैं। इसमें बालों को 2 पार्ट में बांटकर बालों को क्रॉस किया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैंड ब्रेड हेयरस्टाइल

स्ट्रेंड ब्रेड 4 स्ट्रेंड का इस्तेमाल कर ब्रेड तैयार की जाती है। इसमें बालों को एक-दूसरे से क्रॉस करके चोटी बनाई जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

डच ब्रेड हेयरस्टाइल

बालों को सेंटर पार्ट करके दो भागों में बांटा जाता है। फिर सिर ऊपरी हिस्से से बालों को साथ में लेकर अलग-अलग 2 ब्रेड तैयार की जाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रेंच रोप ब्रेड हेयरस्टाइल

बालों के आधे हिस्सों को लेकर एक ब्रेड तैयार करते हैं और फिर उसे पोनीटेल में रोप की तरह लपेट दिया जाता है। फ्रेंच रोप ब्रेड हेयरस्टाइल जींस-टीशर्ट में खूब फबती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रोप ब्रेड हेयरस्टाइल

बालों को बराबर  के हिस्से में बांटकर चोटी तैयार की जाती है। रोप ब्रेड हेयरस्टाइल बनाने का आप वीडियो देखें और न्यू हेयरस्टाइल ट्राई करें।

Image credits: pinterest

मिलेगा सौ टका नवाबी ठाठ, रमजान में पहनें 8 ट्रेंडी Churidar Suit

1st होली पर लगें गुणवंती, ससुर सामने पहनें किंजल से 7 सूट

55+ साड़ी-सूट को कहें बाय-बाय ! कॉपी करें Madhuri Dixit सी 5 ड्रेस

CEO हो या कॉलेज प्रोफेसर, वर्किंग वुमन के लिए 7 Handloom Saree