Hindi

गर्मी की होगी छुट्टी, पहनें Shraddha Kapoor से Western Outfits

Hindi

जंप सूट

ऑफिस के लिए हो या आउटिंग के लिए इस तरह के स्लीवलेस जंपसूट समर वियर के लिए कंफर्टेबल आउटफिट रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेप मिडी ड्रेस

गर्मियों में आउटिंग के लिए कुछ यूनिक आउटफि तलाश रहे हैं, तो ये स्ट्रेप मिडी ड्रेस ए लाइन पैटर्न में आपको मिलेगा, जो शाइनी लुक के साथ आपके पार्टी के लिए भी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस गाउन

रिसेप्शन पार्टी से लेकर इवेंट और पब के लिए श्रद्धा कपूर का ये सीक्वेंस गाउन आपको देगा ट्रेंडी और हटके लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्ट एंड स्कर्ट

पब जाना है या फिर दोस्त के बर्थ डे पर, ऐसे ट्रेंडी प्लेन शर्ट के साथ सीक्वेंस स्कर्ट आपको देगा सेलेब्स वाला एलिगेंट स्टाइल और लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस

बीच लुक के लिए हो या फिर पब के लिए इस तरह के ट्रेंडी स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस पहनें और कंफर्ट के साथ अपने लुक को एन्हेंस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस

सिंपल, सोबर और कंफर्टेबल समर वियर चाहिए तो इस तरह के ट्रेंडी ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस आपके ऊपर खूब जचेगा और गर्मी में कंफर्टेबल भी लगेगा।

Image credits: Instagram

दादी के जमाने की नहीं कहलाएगी गुथी चोटी! चुनें फैंसी 6 ब्रेड हेयरस्टाइल

मिलेगा सौ टका नवाबी ठाठ, रमजान में पहनें 8 ट्रेंडी Churidar Suit

1st होली पर लगें गुणवंती, ससुर सामने पहनें किंजल से 7 सूट

55+ साड़ी-सूट को कहें बाय-बाय ! कॉपी करें Madhuri Dixit सी 5 ड्रेस