गर्मी की होगी छुट्टी, पहनें Shraddha Kapoor से Western Outfits
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
जंप सूट
ऑफिस के लिए हो या आउटिंग के लिए इस तरह के स्लीवलेस जंपसूट समर वियर के लिए कंफर्टेबल आउटफिट रहेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेप मिडी ड्रेस
गर्मियों में आउटिंग के लिए कुछ यूनिक आउटफि तलाश रहे हैं, तो ये स्ट्रेप मिडी ड्रेस ए लाइन पैटर्न में आपको मिलेगा, जो शाइनी लुक के साथ आपके पार्टी के लिए भी परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस गाउन
रिसेप्शन पार्टी से लेकर इवेंट और पब के लिए श्रद्धा कपूर का ये सीक्वेंस गाउन आपको देगा ट्रेंडी और हटके लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
शर्ट एंड स्कर्ट
पब जाना है या फिर दोस्त के बर्थ डे पर, ऐसे ट्रेंडी प्लेन शर्ट के साथ सीक्वेंस स्कर्ट आपको देगा सेलेब्स वाला एलिगेंट स्टाइल और लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस
बीच लुक के लिए हो या फिर पब के लिए इस तरह के ट्रेंडी स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस पहनें और कंफर्ट के साथ अपने लुक को एन्हेंस करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस
सिंपल, सोबर और कंफर्टेबल समर वियर चाहिए तो इस तरह के ट्रेंडी ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस आपके ऊपर खूब जचेगा और गर्मी में कंफर्टेबल भी लगेगा।