होली+रमजान पर पहनें खूबसूरत बैक नेक डिजाइन वाला सूट, देखें ट्रेंड
Hindi

होली+रमजान पर पहनें खूबसूरत बैक नेक डिजाइन वाला सूट, देखें ट्रेंड

फ्लावर बैक नेक डिजाइन
Hindi

फ्लावर बैक नेक डिजाइन

अपने सूट में गोला और वी बैक नेक डिजाइन से बोर हो गए हैं, तो कुछ नया और यूनिक ट्राई करें। इस सूट डिजाइन में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
पान का पत्ता डिजाइन
Hindi

पान का पत्ता डिजाइन

अनारकली सूट में बनवाएं पान के पत्ते का डिजाइन। इस डिजाइन के बैक नेक का लुक आप पर बेहद सुंदर लगेगा। आप अपने टेलर से बोलकर ये डिजाइन जरूर बनवाएं।

Image credits: pinterest
सिंपल डीप यू डिजाइन
Hindi

सिंपल डीप यू डिजाइन

सिंपल डीप यू बैक नेक सूट डिजाइन के साथ आप हुक की जगह कपड़े वाले बटन बनवाएं। ये जितना सिंपल है उतना ही सोवल लुक दे रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल सर्कल बैक नेक सूट डिजाइन

अगर आप डीप नेक नहीं पहनती और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह के डबल सर्कल बैक नेक सूट डिजाइन बनवाएं। पड़ोसन भी पूछेगी कहां से मिला आइडिया।

Image credits: pinterest
Hindi

कटवर्क बैक नेक डिजाइन

ये सूट डिजाइन दिखने जितना खूबसूरत नजर आ रहा पहनने पर भी बवाल नजर आएगा। आप अपने हैवी सलवार सूट को इस तरह से डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन बैक नेक डिजाइन

हैवी सलवार सूट के लिए ये डिजाइन एकदम पर्फेक्ट है। अगर आपने भी अपने लिए हैवी वर्क डिजाइन वाले सूट लिया है तो आप ऐसे डीप बैक नेक के साथ ऊपर लटकन लगवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डोरी बैक नेक डिजाइन

बेहद खूबसूरत है सिंपल सूट को हैवी बनाने के लिए ये बैक नेक डिजाइन। आप इस त्योहार अपने लिए इस तरह के बैक नेक डिजाइन बनवाएं।

Image credits: pinterest

अम्मी की प्यारी बिटिया का रमजान बनेगा खास! चुनें 6 Noodle Strap सूट

मॉम सा लाड करेगी सास, Women’s Day पर दें 3gm Gold Ring

गर्मी की होगी छुट्टी, पहनें Shraddha Kapoor से Western Outfits

दादी के जमाने की नहीं कहलाएगी गुथी चोटी! चुनें फैंसी 6 ब्रेड हेयरस्टाइल