अपने सूट में गोला और वी बैक नेक डिजाइन से बोर हो गए हैं, तो कुछ नया और यूनिक ट्राई करें। इस सूट डिजाइन में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
अनारकली सूट में बनवाएं पान के पत्ते का डिजाइन। इस डिजाइन के बैक नेक का लुक आप पर बेहद सुंदर लगेगा। आप अपने टेलर से बोलकर ये डिजाइन जरूर बनवाएं।
सिंपल डीप यू बैक नेक सूट डिजाइन के साथ आप हुक की जगह कपड़े वाले बटन बनवाएं। ये जितना सिंपल है उतना ही सोवल लुक दे रहा।
अगर आप डीप नेक नहीं पहनती और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह के डबल सर्कल बैक नेक सूट डिजाइन बनवाएं। पड़ोसन भी पूछेगी कहां से मिला आइडिया।
ये सूट डिजाइन दिखने जितना खूबसूरत नजर आ रहा पहनने पर भी बवाल नजर आएगा। आप अपने हैवी सलवार सूट को इस तरह से डिजाइन बनवा सकती हैं।
हैवी सलवार सूट के लिए ये डिजाइन एकदम पर्फेक्ट है। अगर आपने भी अपने लिए हैवी वर्क डिजाइन वाले सूट लिया है तो आप ऐसे डीप बैक नेक के साथ ऊपर लटकन लगवा सकती हैं।
बेहद खूबसूरत है सिंपल सूट को हैवी बनाने के लिए ये बैक नेक डिजाइन। आप इस त्योहार अपने लिए इस तरह के बैक नेक डिजाइन बनवाएं।