फाल्गुन महीने में जाएंगी फूल-सी खिल! चुनें 3 D फ्लोरल डिजाइन Blouse
Hindi

फाल्गुन महीने में जाएंगी फूल-सी खिल! चुनें 3 D फ्लोरल डिजाइन Blouse

भूमि पेडनेकर का ऑफ शोल्डर फ्लोरल ब्लाउज
Hindi

भूमि पेडनेकर का ऑफ शोल्डर फ्लोरल ब्लाउज

भूमि पेडनेकर ने ब्लू कलर की साड़ी के साथ 3D फ्लोरल डिजाइन का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। ये ब्लाउज लुक आप होली के लिए चुनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: instgram
नूडल स्ट्रेप आइवरी 3D फ्लोरल ब्लाउज
Hindi

नूडल स्ट्रेप आइवरी 3D फ्लोरल ब्लाउज

अगर आपके वार्डरोब में प्लेन साड़ियां हैं तो उसके साथ आप नूडल स्ट्रेप वाला आइवरी कलर 3D फ्लोरल ब्लाउज पहनें। ये दिखने में फैंसी लुक देगा। 

Image credits: pinterest
ऑफ शोल्डर 3 D फ्लोरल ब्लाउज
Hindi

ऑफ शोल्डर 3 D फ्लोरल ब्लाउज

मार्केट में आपको फ्लोरल डिजाइन ब्लाउज के कई पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे ब्लाउज आप ऑप शोल्डर लुक में खरीदें। चाहे तो ब्लाउज के लहंगे के साथ भी पेयर किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें स्लीव्स में फ्लोरल डिजाइन

अगर आपको पूरे ब्लाउज में फ्लोरल 3D लुक नहीं चाहिए तो आप केवल स्लीव्स में भी फ्लोरल डिजाइन चुन सकती हैं। साथ में लटकन लगवाए जिससे कि ब्लाउज फैंसी दिखे। 

Image credits: pinterest
Hindi

3 D पैडेड फ्लोरल ब्लाउज

पिंक पर्पल कलर से सजा पैडेड सीक्वेन 3 D एंबेलिस्मेंट से सजे ब्लाउज में फ्लोरल वर्क किया गया है। आप भी ऐसे डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

निऑन 3 D फ्लोरल चोली

कलरफुल रंगों से सजा फ्लोरल 3D ब्लाउज आपकी वार्डरोब को महका देगा। होली में वाइट कलर की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन खुद को चमका लें।

Image credits: pinterest

क्रश होगा इंप्रेस ! होली पार्टी पर चुनें Janhvi Kapoor सी Hairstyle

IND vs AUS मैच देखने जाएं, तो पहनें Shreyas Iyer की बहन श्रेष्ठा सी 8 Comfy Dress

नूरानी अंदाज में करें एंट्री, इफ्तार पार्टी में चुनें 7 Pakistani Suit

55+ में कोई भी दामाद बनाने होगा तैयार, अपना लें Salman Khan सा स्टाइल