इंप्रेस होगा क्रश ! होली पार्टी पर चुनें Janhvi Kapoor सी Hairstyle
Other Lifestyle Mar 03 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
जाह्नवी कपूर हेयरस्टाइल
साड़ी-लहंगा में जाह्नवी कपूर का लुक अक्सर वायरल हो जाता है। उनकी अंदाएं फैंस को घायल करती हैं। होली पर आप भी एक्ट्रेस सी हेयरस्टाइल बनाकर ऑफिस में फैशनेबल डीवा लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल ओपन हेयरस्टाइल
ऑफिस की होली में साड़ी के साथ ओपन हेयरस्टाइल चुनें। जाह्नवी ने टाइनोट ब्लाउज फ्लॉन्ट करते हुए हाफ बालों को बाधंते हुए बाकी हेयर खुले छोड़े हैं। आप भी इससे बनाकर प्यारी लगेंगी।
Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi
फ्रेंच हेयरस्टाइल विद चेन
बालों में वॉल्यूम हैं तो फ्रेंच हेयरस्टाइल ट्राई करें। जाह्नवी ने गोल्डन लहंगा को मिनिमल रखते हुए सिंपल फ्रेंच ब्रेड चुनी है। साथ में इयरचेन सुंदरता बढ़ा रहा है।
Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi
गजरा हेयरस्टाइल
आप कुछ सिंपल लेकिन भड़कीली हेयरस्टाइल चाहती हैं तो जाह्नवी की वेवी हेयर से इंस्पिरेशन लें। सबसे पहले बालों को कर्ल कर लें फिर बालों को टियारा लुक देते हुए मल्टीफूल वाला गजरा लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल हेयरस्टाइल
साटन साड़ी विद ब्लाउज में जाह्नवी हूर से कम तो बिल्कुल नहीं लग रही है। एक्ट्रेस ने फ्रंट पार्टिश्यिन करते हुए बालों को राउंड कर पीछे टिक किया और बॉटम से वेवी लुक दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेड हेयरस्टाइल विद गजरा
अगर बालों में वॉल्यूम कम है या फिर छोटे हैं तो ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय सिंपल ब्रेड बनाएं और फूल लगाएं। ये आपको गॉर्जियस दिखाने के साथ एलीगेंट लुक देगी।