साड़ी-लहंगा में जाह्नवी कपूर का लुक अक्सर वायरल हो जाता है। उनकी अंदाएं फैंस को घायल करती हैं। होली पर आप भी एक्ट्रेस सी हेयरस्टाइल बनाकर ऑफिस में फैशनेबल डीवा लग सकती हैं।
ऑफिस की होली में साड़ी के साथ ओपन हेयरस्टाइल चुनें। जाह्नवी ने टाइनोट ब्लाउज फ्लॉन्ट करते हुए हाफ बालों को बाधंते हुए बाकी हेयर खुले छोड़े हैं। आप भी इससे बनाकर प्यारी लगेंगी।
बालों में वॉल्यूम हैं तो फ्रेंच हेयरस्टाइल ट्राई करें। जाह्नवी ने गोल्डन लहंगा को मिनिमल रखते हुए सिंपल फ्रेंच ब्रेड चुनी है। साथ में इयरचेन सुंदरता बढ़ा रहा है।
आप कुछ सिंपल लेकिन भड़कीली हेयरस्टाइल चाहती हैं तो जाह्नवी की वेवी हेयर से इंस्पिरेशन लें। सबसे पहले बालों को कर्ल कर लें फिर बालों को टियारा लुक देते हुए मल्टीफूल वाला गजरा लगाएं।
साटन साड़ी विद ब्लाउज में जाह्नवी हूर से कम तो बिल्कुल नहीं लग रही है। एक्ट्रेस ने फ्रंट पार्टिश्यिन करते हुए बालों को राउंड कर पीछे टिक किया और बॉटम से वेवी लुक दिया है।
अगर बालों में वॉल्यूम कम है या फिर छोटे हैं तो ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय सिंपल ब्रेड बनाएं और फूल लगाएं। ये आपको गॉर्जियस दिखाने के साथ एलीगेंट लुक देगी।