Women's Day पर मम्मी दिखेंगी यंग ! गिफ्ट करें रवीना टंडन से सलवार सूट
Other Lifestyle Mar 03 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
Women's Day पर गिफ्ट करें सलवार सूट
वुमन डे पर मम्मी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है तो रवीना टंडन के सलवार सूट लुक्स देखें। जिसे पहन आपकी मां यंग जनरेशन से भी ज्यादा यंग दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
धोती सलवार सूट
साटन फैब्रिक पर रवीना टंडन ने धोती सलवार सूट पहना है। मम्मी को कुछ यूनिक तोहफा देना है तो इससे बढ़िया विकल्प नही मिलेगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन 2000 तक इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल शरारा सूट
मम्मी ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती हैं रवीना सा सिंपल शरारा सेट गिफ्ट करें। एक्ट्रेस ने कलीदार शरारा शॉर्ट कुर्ती और मैचिंग दुपट्टे संग स्टाइल किया है। आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सलवार सूट
मम्मी वर्किंग वुमन हैं तो बनारसी स्टाइल बोट नेक सलवार सूट उन्हें गिफ्ट करें। इसे वह पार्टी के अलावा फॉर्मल में भी पहन सकती हैं। रवीना सा ये सूट ऑनलाइन स्टोर पर आरामस से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली सलवार सूट
अनारकली सूट पहनकर मम्मी जान हूर से तो कम नहीं लगने वाली। आइवरी वर्क पर रवीना का सूट कमाल लग रहा है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट दुपट्टे संग इसे स्टाइल किया । आप 3k तक इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लाजो-कुर्ता सेट
यदि मम्मी बिल्कुल सिंपल रहती हैं तो ज्यादा तामझाम की बजाय हल्के बॉर्डर वाला कुर्ता-प्लाजो गिफ्ट करें। ये 1000 रु तक मिल जाएगा। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट दुपट्टा संग लुक कंप्लीट किया।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तानी सलवार सूट
मम्मी को फैशन क्वीन बनाना चाहती हैं तो बलून स्लीव पर ये पाकिस्तानी कुर्ता सेट बिल्कुल परफेक्ट है। ये बहुत क्लासी लुक देता है। आप इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन बाय कर सकती हैं।