डस्की वुमन खुद को स्टाइलिश और सुंदर दिखाना चाहती हैं तो वे बिपाशा बसु की स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। बिपाशा की साड़ी स्टाइल कॉपी कर आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं।
खुद को ग्रेसफुल लुक देने के लिए आप बिपाशा बसु की तरह नेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में गोल्डन वर्क से चौड़ी बॉर्डर बनी है, जो साड़ी को खूबसूरत बना रही है।
रिच वेलवेट साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में हैवी जरी वाली बॉर्डर है, जिसमें कंगूरे बने हुए हैं। साथ ही पूरी साड़ी पर डॉट बने हैं, जो इसे रिच लुक ले रहे हैं।
बनारसी साड़ी हमेशा शानदार लुक लेती है। इस साड़ी में चौड़ी गोल्डन बॉर्डर बनी है, जिसमें बहुत ही बारीक वर्क किया हुआ है। वहीं, पूरी साड़ी में गोल्डन डॉट भी बने हैं।
बंगाली कॉटन साड़ी भी ग्रेसफुल देती है। सेफद साड़ी पर लाल बॉर्डर और खूबसूरत पल्लू भी है। इसे आप इन हाउस पूजा में पहन सकते हैं।
सिल्वर वर्क वाली हैवी साड़ी भी सोबर लुक देती है। इसमें पूरी साड़ी पर सिल्वर धागों के साथ गोटा पट्टी से वर्क किया हुआ है। साथ ही सिल्वर बॉर्डर भी लगी है।
हैवी सिल्क साड़ी भी डस्की वुमन पर बहुत सुंदर दिखेगी। पूरी साड़ी में चौड़े पट्टे की बॉर्डर लगी है। साथ ही साथ साड़ी के बॉटम पर भी गोल्डन डिजाइन बनी है।