डस्की लुक बहू का मोहल्ले में होगा जलवा, पहनें Bipasha Basu सी 7 साड़ी
Other Lifestyle Mar 03 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
डस्की वुमन करें बिपाशा बसु स्टाइल कॉपी
डस्की वुमन खुद को स्टाइलिश और सुंदर दिखाना चाहती हैं तो वे बिपाशा बसु की स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। बिपाशा की साड़ी स्टाइल कॉपी कर आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. नेट साड़ी
खुद को ग्रेसफुल लुक देने के लिए आप बिपाशा बसु की तरह नेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में गोल्डन वर्क से चौड़ी बॉर्डर बनी है, जो साड़ी को खूबसूरत बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
2. रिच वेलवेट साड़ी
रिच वेलवेट साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में हैवी जरी वाली बॉर्डर है, जिसमें कंगूरे बने हुए हैं। साथ ही पूरी साड़ी पर डॉट बने हैं, जो इसे रिच लुक ले रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी हमेशा शानदार लुक लेती है। इस साड़ी में चौड़ी गोल्डन बॉर्डर बनी है, जिसमें बहुत ही बारीक वर्क किया हुआ है। वहीं, पूरी साड़ी में गोल्डन डॉट भी बने हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. बंगाली कॉटन साड़ी
बंगाली कॉटन साड़ी भी ग्रेसफुल देती है। सेफद साड़ी पर लाल बॉर्डर और खूबसूरत पल्लू भी है। इसे आप इन हाउस पूजा में पहन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. सिल्वर वर्क साड़ी
सिल्वर वर्क वाली हैवी साड़ी भी सोबर लुक देती है। इसमें पूरी साड़ी पर सिल्वर धागों के साथ गोटा पट्टी से वर्क किया हुआ है। साथ ही सिल्वर बॉर्डर भी लगी है।
Image credits: instagram
Hindi
7. सिल्क साड़ी
हैवी सिल्क साड़ी भी डस्की वुमन पर बहुत सुंदर दिखेगी। पूरी साड़ी में चौड़े पट्टे की बॉर्डर लगी है। साथ ही साथ साड़ी के बॉटम पर भी गोल्डन डिजाइन बनी है।