ब्लाउज के लटकन को फेंके नहीं बना लें खूबसूरत परांदी और हेयर एक्सेसरीज
Hindi

ब्लाउज के लटकन को फेंके नहीं बना लें खूबसूरत परांदी और हेयर एक्सेसरीज

पर्ल लटकन
Hindi

पर्ल लटकन

मार्केट में इस तरह के पर्ल माला और लटकन के कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप इस तरह पिन से फिक्स करके बालों कों खूबसूरत बना सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
हेयर एक्सेसरीज और गोल्डन लटकन
Hindi

हेयर एक्सेसरीज और गोल्डन लटकन

अपनी चोटी को खूबसूरत और सुंदर लुक देना है, तो ऐसे बाजार में मिलने वाले लटकन और हेयर ऐक्सेसीरीज को भी बालों में लगाकर परांदी वाला लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
वेलेवेट लटकन को बनाएं परांदा
Hindi

वेलेवेट लटकन को बनाएं परांदा

आपके पास अगर पुराना लटकन नहीं है, तो कोई बात नहीं आप अपने ब्लाउज या लहंगे के बचे बुए कपड़े से भी इस तरह के ट्रेंडी लटकन वाले परांदे बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर पोम पोम परांदी

लहंगा, सूट और साड़ी अगर कई रंगों में है, तो ऐसे मल्टीकलर पोम-पोम वाले लटकन भी परांदी की तरह आपके चोटी में खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्ड पैटर्न लटकन परांदा

ब्लाउज के डोरी या सूट या लहंगे में ऐसे चिड़िया वाले लटकन लगाए हुए हैं, तो ये भी आपके बालों के छोर में लटकन या परांदी की तरह खूब जचेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एंड स्टोन परांदी

ब्लाउज या सूट मे इस तरह के पर्ल और स्टोन वाले हैवी या सिंपल लटकन को भी आप अपने बालों में रबरबैंड से बांधकर सेट करें और बालों को खूबसूरत लुक दें।

Image credits: Pinterest

कॉलेज हो या ऑफिस, GenZ गर्ल्स के पास होने चाहिए ये 7 ट्रेंडी इयररिंग्स

रंगीली बनेगी होली, बहु पहनें 7 Back Design लहरिया ब्लाउज

गोल्डन बाली और स्टड्स में कौन गर्मियों में होते हैं ज्यादा आरामदायक?

डस्की लुक बहू का मोहल्ले में होगा जलवा, पहनें Bipasha Basu सी 7 साड़ी