मार्केट में इस तरह के पर्ल माला और लटकन के कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप इस तरह पिन से फिक्स करके बालों कों खूबसूरत बना सकते हैं।
अपनी चोटी को खूबसूरत और सुंदर लुक देना है, तो ऐसे बाजार में मिलने वाले लटकन और हेयर ऐक्सेसीरीज को भी बालों में लगाकर परांदी वाला लुक दे सकते हैं।
आपके पास अगर पुराना लटकन नहीं है, तो कोई बात नहीं आप अपने ब्लाउज या लहंगे के बचे बुए कपड़े से भी इस तरह के ट्रेंडी लटकन वाले परांदे बना सकते हैं।
लहंगा, सूट और साड़ी अगर कई रंगों में है, तो ऐसे मल्टीकलर पोम-पोम वाले लटकन भी परांदी की तरह आपके चोटी में खूब जचेगी।
ब्लाउज के डोरी या सूट या लहंगे में ऐसे चिड़िया वाले लटकन लगाए हुए हैं, तो ये भी आपके बालों के छोर में लटकन या परांदी की तरह खूब जचेगा।
ब्लाउज या सूट मे इस तरह के पर्ल और स्टोन वाले हैवी या सिंपल लटकन को भी आप अपने बालों में रबरबैंड से बांधकर सेट करें और बालों को खूबसूरत लुक दें।