Hindi

ऑफिस में होगा खुला-खुला एहसास, टाइट जींस की जगह पहनें 8 कलमकारी स्कर्ट

Hindi

लेटेस्ट कलमकारी स्कर्ट डिजाइन

गर्मियों के मौसम में ऑफिस में टाइट पेंट और जींस पहनना अनकंफर्टेबल हो सकता है। ऐसे में आप घेरदार कलमकारी स्कर्ट पहनकर भी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेप राउंड कलमकारी स्कर्ट

ब्लैक बेस में मल्टी कलर कलमकारी प्रिंट रेप राउंड स्कर्ट भी ऑफिस में आपको ट्रेंडी लुक देगी। यह फ्री साइज होती है। दुबली लड़कियों से लेकर प्लस साइज गर्ल्स भी इन्हें कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिग-जैग स्ट्राइप्स कलमकारी स्कर्ट

क्रीम कलर के बेस में ब्लैक कलर की जिग-जैग स्ट्राइप्स वाली कलमकारी स्कर्ट भी आपको मॉडर्न+कंफर्टेबल लुक देगी। इसके साथ ब्लैक कलर की शर्ट पहनकर लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉडी फिटेड पेंसिल कलमकारी स्कर्ट

कॉरपोरेट ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए आप इस तरह की पेंसिल शेप की बॉडी फिटेड कलमकारी स्कर्ट भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लू कलर की प्लेन शर्ट टक-इन करके पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट एंड ब्लू प्रिंट कलमकारी स्कर्ट

गर्मियों में व्हाइट कलर बहुत ही सूदिंग होता है। ऐसे में व्हाइट प्लेन शर्ट के साथ व्हाइट और ब्लू कलर की प्रिंटेड कलमकारी स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही ट्रेंडी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेज कलमकारी स्कर्ट

कलमकारी प्रिंट में सटल कलर्स बहुत ही सोबर और क्लासी लगते हैं। ऑफिस में आप ब्लैक कलर के सॉलिड टॉप के साथ बेज कलर में सटल फ्लोरल प्रिंट वर्क की हुई कलमकारी स्कर्ट पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिल डिजाइन कलमकारी स्कर्ट

बोहेमिया लुक के लिए और ऑफिस में ट्रेंडी दिखने के लिए आप रेड कलर की प्रिंटेड कलमकारी स्कर्ट पहन सकती हैं, जिसमें नीचे फ्रिल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest

रेड रोज वरमाला में लगेगी राम सीता सी जोड़ी, फोटो भी आएगी मस्त

खोने+हुक लगाने की टेंशन खत्म ! चुनें एडजस्टेबल Silver Payal

कॉलेज में कैटरीना कैफ से ज्यादा दिखेंगी हसीन! चुनें बहन Isabelle Kaif से 6 सुंदर सूट

शरारा-सूट से ज्यादा लोग देखेंगे आपके बाल, करें Hania Amir से Hairstyle