फैशन संग पहनें दादी का पुराना हार ! 5gm में बनवाएं न्यू Gold Necklace
Hindi

फैशन संग पहनें दादी का पुराना हार ! 5gm में बनवाएं न्यू Gold Necklace

पुराने गोल्ड नेकलेस को दें नया रूप
Hindi

पुराने गोल्ड नेकलेस को दें नया रूप

सोने का हार हर महिला के पास होता है लेकिन डेलीवियर में इसे कोई नहीं पहनता है। आपका भी गोल्ड नेकलेस अलमारी में रखे पुराना हो गया है तो उसे इन डिजाइन्स के साथ नया रूप दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
बनवाएं लड़ी वाला सोने का हार
Hindi

बनवाएं लड़ी वाला सोने का हार

ज्यादा भारी नेकलेस नहीं पहनें जा सकते हैं इसलिए हल्के वजन में भड़कीला लुक चुनते हुए ऐसा लड़ी वाला गोल्ड नेकलेस चुनें। ये मजबूतीं+लुक कमाल का देगा। 5-10ग्र में ये तैयार हो जाएगा।

Image credits: instagram
लटकन स्टाइल गोल्ड नेकलेस
Hindi

लटकन स्टाइल गोल्ड नेकलेस

लटकन वाले गोल्ड नेकलेस फैशन के कभी बाहर नहीं होते हैं। आप मजबूती ढूंढ रही हैं तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं है। आप लटकन के साथ ऐसा हार चुनें। ये 5-7 ग्राम में आराम से तैयार हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड नेकलेस

बजट की फिक्र नहीं है तो गले की शोभा बढ़ाते हुए फ्लोरल गोल्ड नेकलेस बनवाएं। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। वैसे तो ये महंगा होगा पर आप  कम बजट में ऐसी डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल गोल्ड चेन विद पैंडेंट

गोल्ड चेन-नेकलेस का मजा एक में उठाते हुए सिंपल चेन पर हैवी लॉकेट लगवाएं। ये डेलीवियर से लेकर पार्टी-फंक्शन में काम आएगा। सुनार की दुकान पर ऐसे नेकलेस आपको आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग फ्लोरल गोल्ड नेकलेस

लॉन्ग नेकलेस की तलाश है मोटिफ फ्लोरल पर ये गोल्ड नेकलेस एलीगेंट लगने के साथ महारानी वाला फील देगा। आप प्योर गोल्ड की चेन की जगह इसे मल्टीकलर नग-पर्ल वर्क में खरीदें। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर गोल्ड नेकलेस

इन दिनों मयूर डिजाइन की डिमांड हैं। आप भी ज्वेलरी कलेक्शन अपडेट करते हुए मोर वाला गोल्ड नेकलेस खरीदें। ये 5-10 ग्र में तैयार हो जाएगा। इसे आप खुद या गिप्ट के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

Holi Dress: होली पर बिटिया रानी को पहनाएं एथनिक ड्रेस, लगेगी शहजादी

पहली सैलरी से Women’s Day पर मां को गिफ्ट करें 5 स्टाइलिश बिछिया

घायल होगा पिया का जिया ! ईद पर पहनें 500रु वाले एंब्रॉयडरी Blouse

होली में हंसमुख बहू की सुंदरता के होंगे गुणगान! चुनें जेनेलिया सी 6 साड़ी