Hindi

2+ Kids मॉम लगेंगी नवेली, रंग जमा देंगी Genelia की 7 हेयरस्टाइल

Hindi

फ्रेंचटेल कर्ल हेयरस्टाइल

रॉयल लुक के लिए आप भी ऐसी फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसे घर पर आसानी से 5 मिनट में बनाया जा सकता है। इस तरह की फ्रेंचटेल कर्ल हेयरस्टाइल आपको स्टनिंग बना देगी।

Image credits: instagram
Hindi

हाई गजरा बन हेयर स्टाइल

जेनेलिया डिसूजा ने सिंपल सा हेयर बन बनाकर उसमें मोंगरा गजरा लगाया है। ऐसी हेयर स्टाइल आप होली फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ हाई बन हेयरस्टाइल

अगर बालों को ओपन रखना पसंद करती हैं, तो ऐसे सॉफ्ट कर्ल्स के साथ हाफ हाई बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न, हर आउटफिट पर परफेक्ट लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

इंडियन ब्रेड परांदा हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए शानदार इंडियन ब्रेड परांदा हेयरस्टाइल बनाई है। होली पार्टी में आप इसके साथ सबसे अलग दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल

अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए आप भी सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में आप होली पर बहुत हसीन लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

गजरा पोनीटेल हेयरस्टाइल

अपने ट्रेडीशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए आप ऐसी गजरा पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाकर आप बहुत ही स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन स्लीक हेयर स्टाइल

कोई आसान और अट्रैक्टिव हेयर स्टाइल देख रही हैं, तो ऐसी स्लीक हेयर स्टाइल बना सकती हैं। एक्ट्रेस इस हेयर स्टाइल में ग्लैमरस लग रही हैं।

Image credits: instagram

Muslim Babies Name: रमजान में घर आई खुशियों को दें इस्लामिक नाम

फैशन संग पहनें दादी का पुराना हार ! 5gm में बनवाएं न्यू Gold Necklace

Holi Dress: होली पर बिटिया रानी को पहनाएं एथनिक ड्रेस, लगेगी शहजादी

पहली सैलरी से Women’s Day पर मां को गिफ्ट करें 5 स्टाइलिश बिछिया