Hindi

टूटी टाइल्स+मार्बल से दें घर को नया लुक: क्रिएटिव DIY आइडियाज

Hindi

टूटी हुई टाइल या मार्बल को करें रीयूज

अगर आपके पास भी टूटी हुई टाइल्स या मार्बल पड़े हुए हैं, तो उन्हें फेंकने की जगह आप उन्हें रीयूज करके इस तरह का मॉडर्न टेबल टॉप बनाएं। इसे डाइनिंग टेबल के ऊपर लगाकर फ्लावर पॉट रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर डेकोरेशन

पुरानी टूटी हुई टाइल्स को इस तरह से कांच के आजू-बाजू लगाकर आप उसके ऊपर मॉडर्न आर्ट करके इसे एक एस्थेटिक सा मिरर लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लांट्स के लिए गमला बनाएं

पुरानी टूटी हुई टाइल्स को इस तरह से स्क्वायर पैटर्न में जोड़कर आप इससे छोटे-छोटे गमले भी बना सकते हैं और इसमें शो प्लांट या फ्लावर प्लांट्स लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टाइल्स या मार्बल से बनाएं फर्नीचर

अगर आप अपने घर को एस्थेटिक लुक देना चाहते हैं, तो वहीं वुडन फर्नीचर की जगह आप इस तरह से टाइल्स और मार्बल का इस्तेमाल करके टेबल टॉप और चेयर्स बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मार्बल ट्रे करें इस्तेमाल

पुराने मार्बल को इस तरह से रैक्टेंगल शेप में कट करके इसके ऊपर हैंडल्स लगाएं और इसकी एकदम मॉडर्न और क्लासी ट्रे बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्नैक्स प्लेट के रूप में करें इस्तेमाल

पुरानी टूटी मार्बल को इस तरह से आप प्लेट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें गेस्ट को स्नैक्स या फिर चाय ले जाकर सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेकोरेटिव आइटम बनाएं

पुरानी टूटी हुई टाइल्स या मार्बल को छोटे-छोटे स्क्वायर पैटर्न में कट करके इसके ऊपर आप मंडला आर्ट करके डेकोरेटिव वॉल स्टीकर्स बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Holi Party में लगाएं ग्लैमर का तड़का ! कॉपी करें किंजल सी 6 साड़ी

होली के रंग से अब जुल्फें नहीं होंगे खराब, ऐसे करें बालों की केयर

सिल्क-बनारसी फेल! Extra Glow देंगे 10 ब्रोकेड ब्लाउज

ऑफिस की बेबो कहकर पुकारेंगे कलीग! Style के लिए पहनें Striped Skirt