Low waist saree में लचकाए कमरिया, होली में पहनें Shradha Das सी साड़ी
Hindi

Low waist saree में लचकाए कमरिया, होली में पहनें Shradha Das सी साड़ी

होली पार्टी में पहनें लो वेस्ट साड़ी
Hindi

होली पार्टी में पहनें लो वेस्ट साड़ी

श्रद्धा दास की तरह आप अपनी कमर को बलखाना चाहती हैं और होली पार्टी में सबसे ग्लैमरस दिखना हैं, तो डीप पर्पल कलर की प्लेन साड़ी पहनें। इसे कमर से नीचे बांधे और सीक्वेंस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
ग्रीन प्लेन साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज
Hindi

ग्रीन प्लेन साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

होली पार्टी में ग्लैमरस+स्टनिंग लुक के लिए आप ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी कैरी करें, जिसमें ब्लैक शिमर बॉर्डर है। इसके साथ श्रद्धा दास ने ब्लैक कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Pinterest
लो वेस्ट प्री ड्रेप साड़ी
Hindi

लो वेस्ट प्री ड्रेप साड़ी

लो वेस्ट साड़ी अगर आपको बांधने में दिक्कत होती हैं, तो आप इस तरह की प्री ड्रेप साड़ी भी ले सकती हैं, जिसमें फ्रंट में प्लीट्स देकर पतला सा पल्लू दिया है। सेम फैब्रिक का ब्लाउज है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी

सिंपल साड़ी में स्टनिंग दिखने के लिए आप ब्लू बेस में व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसमें लहरिया बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ रेड कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी+ हॉल्टर नेक ब्लाउज

ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंट लाइटवेट साड़ी को लो वेस्ट में ड्रेप करके आप पतली सी प्लीट्स शोल्डर पर लें और इसके साथ प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोसा साड़ी को ऐसे करें वियर

अगर आप एलिगेंट लुक के साथ ग्लैमरस भी दिखना चाहती हैं, तो कोसा या कॉटन साड़ी को इस तरह से लो वेस्ट में ड्रेप करके फ्री हैंड पल्लू लें और स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक फ्रिल साड़ी

होली पार्टी में क्लासी लगने के लिए आप ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी कैरी करें। जिसमें लटकन वाली फ्रिल डिजाइन का पल्लू दिया गया है। इसे लो वेस्ट में ड्रेप करके स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Pinterest

Women's Day पर बहन होगी बेहद खुश, गिफ्ट करें Sai Pallavi सी 7 साड़ी

टूटी टाइल्स+मार्बल से दें घर को नया लुक: क्रिएटिव DIY आइडियाज

Holi Party में लगाएं ग्लैमर का तड़का ! कॉपी करें किंजल सी 6 साड़ी

होली के रंग से अब जुल्फें नहीं होंगे खराब, ऐसे करें बालों की केयर