श्रद्धा दास की तरह आप अपनी कमर को बलखाना चाहती हैं और होली पार्टी में सबसे ग्लैमरस दिखना हैं, तो डीप पर्पल कलर की प्लेन साड़ी पहनें। इसे कमर से नीचे बांधे और सीक्वेंस ब्लाउज पहनें।
होली पार्टी में ग्लैमरस+स्टनिंग लुक के लिए आप ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी कैरी करें, जिसमें ब्लैक शिमर बॉर्डर है। इसके साथ श्रद्धा दास ने ब्लैक कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना हैं।
लो वेस्ट साड़ी अगर आपको बांधने में दिक्कत होती हैं, तो आप इस तरह की प्री ड्रेप साड़ी भी ले सकती हैं, जिसमें फ्रंट में प्लीट्स देकर पतला सा पल्लू दिया है। सेम फैब्रिक का ब्लाउज है।
सिंपल साड़ी में स्टनिंग दिखने के लिए आप ब्लू बेस में व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसमें लहरिया बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ रेड कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंट लाइटवेट साड़ी को लो वेस्ट में ड्रेप करके आप पतली सी प्लीट्स शोल्डर पर लें और इसके साथ प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।
अगर आप एलिगेंट लुक के साथ ग्लैमरस भी दिखना चाहती हैं, तो कोसा या कॉटन साड़ी को इस तरह से लो वेस्ट में ड्रेप करके फ्री हैंड पल्लू लें और स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
होली पार्टी में क्लासी लगने के लिए आप ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी कैरी करें। जिसमें लटकन वाली फ्रिल डिजाइन का पल्लू दिया गया है। इसे लो वेस्ट में ड्रेप करके स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।