को-ऑर्ड ड्रेस समर के लिए परफेक्ट है। ढीले-ढाले पजामे के साथ शर्ट या फिर कुर्ती आपको कंफर्ट लुक देती है। अजरक प्रिंट में आप इस समर को-ऑर्ड स्टाइल कर सकती हैं।
ब्लू कलर के अजरक प्रिंट को-ऑर्ड ड्रेस बहुत ही क्लासिक लगते हैं। आप हाल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो पजामा कैरी कर सकती है।
शॉर्ट कुर्ती के साथ पैंट काफी क्लासिक लुक देते हैं। अजरक प्रिंट रॉयल ब्लू प्रिंट को-ऑर्ड ड्रेस ऑफिस के साथ-साथ किसी भी पार्टी के लिए एक परफेक्ट ड्रेस हैं।
अगर आपको ऑफिस में अल्ट्रा मॉर्डन लगना है तो फिर इस तरह के को-ऑर्ड ड्रेस पहनने पर विचार कर सकती हैं। बेल्ट के साथ यह आउटफि काफी यूनिक लग रहा है।
मैरुन कलर के अजरक प्रिंट कॉर्ड ड्रेस काफी स्मार्ट लुक देता है। आप इस तरह के आउटफिट को ना सिर्फ ऑफिस में कैरी कर सकती हैं, बल्कि किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।
अगर आपको कलरफुल लेकिन सटल आउटफिट पसंद है तो फिर इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मल्टीकलर अजरक प्रिंट ड्रेस आपको 1000-3000 रुपए में मिल जाएगी।
कैजुअल और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के अजरक प्रिंट ड्रेस को अपने क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं। 500-1000 रुपए में इस तरह के आउटफिट मिल जाएंगे।