7 Kitchen Design, देखते ही पड़ोसन चिपक कर बैठ जाएगी आपके घर में
Hindi

7 Kitchen Design, देखते ही पड़ोसन चिपक कर बैठ जाएगी आपके घर में

1. किचन में बड़ी विंडो
Hindi

1. किचन में बड़ी विंडो

घर में किचन बहुत मायने रखता है। इसे कई तरह से सजाया और डिजाइन किया जा सकता है। यदि आपका किचन बड़ा है तो इसमें आप बिग विंडो बनवा सकते हैं। इससे फ्रेश एयर आएंगी और रोशनी भी मिलेगी।

Image credits: pinterest
2. किचन में स्टाइलिश शेल्फ
Hindi

2. किचन में स्टाइलिश शेल्फ

अपने घर के किचन को शानदार लुक देने के लिए आप इसमें स्टाइलिश और बड़े शेल्फ भी बनवा सकते हैं। इसमें आप सामान रख सकते हैं। लुक वाइज भी ये खूबसूरत दिखते हैं।

Image credits: pinterest
3. कलरफुल किचन
Hindi

3. कलरफुल किचन

आप अपने किचन को कलरफुल लुक भी दे सकते हैं। किचन की वॉल पर रंग-बिरंगी टाइल्स लगाई जा सकती हैं। इससे किचन का लुक और ज्यादा क्लासी लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

4. किचन में डाइनिंग टेबल

यदि आपका किचन बड़ा है तो आप इसमें 4 सीटर डाइनिंग टेबल भी लगे सकते हैं। इससे घरवालों को खाना खाने और आपको खाना परोसने में आसानी होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

5. किचन में ड्रॉवर

अगर आपका किचन छोटा है तो आप इसमें ढेर सारे ड्रॉवर बनवा लें। इससे आपको सामान रखने में आसानी होगी और किचन भी भरा-भरा नहीं दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

6. किचन में लैम्प

अपने किचन को यदि आप और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो यहां आप डिफरेंट डिजाइन के लैम्प भी लगा सकते हैं। इससे रोशनी भी अच्छी मिलेगी और किचन भी सुंदर दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

7. किचन में प्लांट्स

किचन में हरियाली लाने के लिए यहां आप प्लांट्स भी लगे सकते हैं। आप चाहे तो नेचुरल या फिर आर्टिफिशियल प्लांट्स भी लगा सकते हैं। 

Image credits: pinterest

शर्म छोड़ भाभी भी मांगेंगी उधार, पहनेंगी जब 8 मिरर टिशू+ऑर्गेंजा साड़ी

ना ढीली, ना टाइट! पहनें मजबूती देने वाली पाइप Silver बिछिया

सिर की पगड़ी से साड़ी-लहंगा तक, जानें लहरिया प्रिंट का पारंपरिक इतिहास

रमजान में शरारा-गरारा नहीं, पहनें ट्रेडिशनल Patiala Suit