Holi संग बिखेरें फैशन ! सिर्फ 1K में पाएं Janhvi Kapoor से साड़ी लुक
Hindi

Holi संग बिखेरें फैशन ! सिर्फ 1K में पाएं Janhvi Kapoor से साड़ी लुक

जाह्नवी कपूर साड़ी लुक
Hindi

जाह्नवी कपूर साड़ी लुक

होली पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन ज्यादा खर्चा करने का मन नहीं है तो 1 हजार रु के अंदर जाह्नवी कपूर के इन साड़ी लुक्स को रिक्रिएट करें। जिसे वियर आप कातिल हसीना लगेंगी।

Image credits: instagram
सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी

500 रु की बजट में जाह्नवी सी ऑर्गंजा साड़ी मिल जाएगी। ये बहुत हल्की होती है। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज-ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग टीमअप करें। ये मिनिमल लेकिन मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
नेट टिश्यू साड़ी
Hindi

नेट टिश्यू साड़ी

कुछ चमकीला लेकिन हल्का चाहिए तो जाह्ववी सी नेट टिश्यू साड़ी चूज करें। साड़ी में मिरर लेस बॉर्डर है। जिसे एक्ट्रेस ने हैवी वर्क ब्लाउज-चोकर नेकलेस संग स्टाइल कर हैवी लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी फॉर होली पार्टी

होली पार्टी में व्हाइट रंग कॉमन होता है। आप भी सफेद साड़ी पहनना चाहती हैं तो लाइट प्रिंट पर इसे चुनें। जाह्नवी सी हल्की साड़ी 500रु तक मिल जाएगी। जिसे ज्वेलरी संग भड़कीला लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

प्रिंटेड साड़ी सस्ती होकर भी ग्लैमरस लुक देती है। आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी साड़ी मिल जाएगी। जिसे मैचिंग ब्लाउज और सिंपल ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लेस वर्क साटन साड़ी

ऑफिस में थोड़ा हैवी लुक चाहिए तो लेस वर्क पर साटन साड़ी खरीदें। ये 1000-1200 रु तक मिल जाएगी। आप इसे ब्रालेट या फिर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सेसी लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

बजट में फैशनेबल दिखना है तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी बढ़िया विकल्प है। आजकल ये ट्रेंड में है। आप इसे लॉन्ग इयररिंग्स, सोबर हेयर स्टाइल और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram

दीदार करने दूर से चले आएंगे शोहर, रमजान में पहनें लेटेस्ट कराची वर्क सूट

नानी, बिटिया और फिर पहनेगी नातिन! 100 साल से ज्यादा चलेंगी मजबूत डबल चेन

Holi पर मां+बीवी को दें सरप्राइज! गिफ्ट करें Janhvi Kapoor से 5 सूट

7 Kitchen Design, देखते ही पड़ोसन चिपक कर बैठ जाएगी आपके घर में