होली पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन ज्यादा खर्चा करने का मन नहीं है तो 1 हजार रु के अंदर जाह्नवी कपूर के इन साड़ी लुक्स को रिक्रिएट करें। जिसे वियर आप कातिल हसीना लगेंगी।
500 रु की बजट में जाह्नवी सी ऑर्गंजा साड़ी मिल जाएगी। ये बहुत हल्की होती है। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज-ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग टीमअप करें। ये मिनिमल लेकिन मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है।
कुछ चमकीला लेकिन हल्का चाहिए तो जाह्ववी सी नेट टिश्यू साड़ी चूज करें। साड़ी में मिरर लेस बॉर्डर है। जिसे एक्ट्रेस ने हैवी वर्क ब्लाउज-चोकर नेकलेस संग स्टाइल कर हैवी लुक दिया है।
होली पार्टी में व्हाइट रंग कॉमन होता है। आप भी सफेद साड़ी पहनना चाहती हैं तो लाइट प्रिंट पर इसे चुनें। जाह्नवी सी हल्की साड़ी 500रु तक मिल जाएगी। जिसे ज्वेलरी संग भड़कीला लुक दें।
प्रिंटेड साड़ी सस्ती होकर भी ग्लैमरस लुक देती है। आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी साड़ी मिल जाएगी। जिसे मैचिंग ब्लाउज और सिंपल ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं।
ऑफिस में थोड़ा हैवी लुक चाहिए तो लेस वर्क पर साटन साड़ी खरीदें। ये 1000-1200 रु तक मिल जाएगी। आप इसे ब्रालेट या फिर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सेसी लग सकती हैं।
बजट में फैशनेबल दिखना है तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी बढ़िया विकल्प है। आजकल ये ट्रेंड में है। आप इसे लॉन्ग इयररिंग्स, सोबर हेयर स्टाइल और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रिक्रिएट करें।