भांग नहीं होली पार्टी में आपको देख छाएगी मदहोशी, पहनें 7 Multi कलर सूट
Hindi

भांग नहीं होली पार्टी में आपको देख छाएगी मदहोशी, पहनें 7 Multi कलर सूट

1. मिरर वर्क सूट
Hindi

1. मिरर वर्क सूट

होली पार्टी में आप मल्टी कलर सूट कैरी कर महफिल लूट सकती हैं। आप मिरर वर्क वाला मल्टी कलर सूट स्टाइल कर सकती हैं। पर्पल, ऑरेंज, ग्रीन वाला ये सूट सोबर लुक देगा।

Image credits: pinterest
2. बॉटम वर्क सूट
Hindi

2. बॉटम वर्क सूट

आप होली पार्टी में बॉटम प्रिंडेट वर्क सूट भी पहन सकती हैं। इस सूट के बॉटम में डिजाइन बनी हुई है, साथ ही इसमें छोटे-छोटे मिरर भी लगे हैं। इससे सूट और क्लासी दिख रहा है।

Image credits: pinterest
3. पैच वर्क सूट
Hindi

3. पैच वर्क सूट

पार्टी में आप पैच वर्क वाला सूट भी कैरी कर सकती हैं। इस सूट के फ्रंट में अलग-अलग रंगों के पैच लगे हैं, जिसपर बारीक वर्क किया हुआ है। लुक वाइज ये बहुत ही सुंदर लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. अंगरखा सूट

आप पार्टी में अंगरखा स्टाइल वाला सूट भी कैरी कर सकती हैं। इस मल्टी कलर सूट में डिफरेंट कलर्स से योक बना हुआ है। साथ ही इसमें डिजाइनर बॉर्डर भी लगी है। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. योक वर्क सूट

योक वाला सूट भी होली पार्टी में आपको क्लासी लुक देगा। इस सूट में बारीक मिरर का योक बना है, साथ स्लीव्स और कुर्ते के बॉटम के जरी की बॉर्डर लगी है। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. जरी वर्क सूट

हल्की जरी वर्क वाला कुर्ता भी आप होली पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। लाल-हरा, काला और ऑरेंज कलर का ये कुर्ता आपको काफी सोबर लुक देगा। इस कुर्ते की स्लीव्स पर भी वर्क किया हुआ है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. बांधनी सूट

होली पार्टी में आप बांधनी प्रिंट का सूट भी स्टाइल कर सकती है। नीला-पीला सहित मल्टी कलर का सूट पहन आप पार्टी में सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: pinterest

गोरे बदन+पतली कमर में खूब बलखाएंगी! Manushi Chhillar सी 6 हल्की साड़ियां

60+ में भी लगेंगी पटाखा ! Holi पर पहनें Neetu Singh सी 5 ड्रेस

Holi संग बिखेरें फैशन ! सिर्फ 1K में पाएं Janhvi Kapoor से साड़ी लुक

दीदार करने दूर से चले आएंगे शोहर, रमजान में पहनें लेटेस्ट कराची वर्क सूट