Hindi

पैरों को पायल नहीं चांदी के एंकलेट्स से सजाएं, वहीं टिकेगी सबकी नजरें

Hindi

डबल लाइन एंकलेट

चांदी के ये एंकलेट्स पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए एकदम पर्फेक्ट है। इसके साथ फ्लावर क डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। आपको ये 1500 रुपए तक मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल एंकलेट

सिंपल एंकलेट की ये खूबसूरत डिजाइन बेहद खूबसूरत है, इसे पहनने के बाद आपकी पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसे आप 1000 से 1500 रुपए तक मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लेटेस्ट एंकलेट डिजाइन

पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए आप पायल की जगह चांदी के एंकलेट पहनें। ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए नए डिजाइन की एंकलेट चलन में है। आपको ये 2000 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल फ्लावर डिजाइन

सिंपल चेन में फ्लावर डिजाइन वाला ये एंकलेट ट्रेंडी और यूनिक है। अगर आप ऑफिस वूमेन हैं तो आपके लिए ये पर्फेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

कड़ा डिजाइन में एंकलेट

अब पायल की जगह लोग पैरों में नए नए तरह के एंकलेट पहनना पसंद करते हैं। आप अपने पैरों की रौनक बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस तरह का कड़ा डिजाइन में एंकलेट पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन स्टार एंकलेट

पायल से भी हलका ये एंकलेट डिजाइन पैरों के लिए बेहग खूबसूरत है। आप इसे पहने तो हर कोई को पसंद आएगा. आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी इन एंकलेट को पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

भांग नहीं होली पार्टी में आपको देख छाएगी मदहोशी, पहनें 7 Multi कलर सूट

गोरे बदन+पतली कमर में खूब बलखाएंगी! Manushi Chhillar सी 6 हल्की साड़ियां

60+ में भी लगेंगी पटाखा ! Holi पर पहनें Neetu Singh सी 5 ड्रेस

Holi संग बिखेरें फैशन ! सिर्फ 1K में पाएं Janhvi Kapoor से साड़ी लुक