पैरों को पायल नहीं चांदी के एंकलेट्स से सजाएं, वहीं टिकेगी सबकी नजरें
Other Lifestyle Mar 04 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
डबल लाइन एंकलेट
चांदी के ये एंकलेट्स पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए एकदम पर्फेक्ट है। इसके साथ फ्लावर क डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। आपको ये 1500 रुपए तक मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल एंकलेट
सिंपल एंकलेट की ये खूबसूरत डिजाइन बेहद खूबसूरत है, इसे पहनने के बाद आपकी पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसे आप 1000 से 1500 रुपए तक मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लेटेस्ट एंकलेट डिजाइन
पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए आप पायल की जगह चांदी के एंकलेट पहनें। ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए नए डिजाइन की एंकलेट चलन में है। आपको ये 2000 रुपए तक मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल फ्लावर डिजाइन
सिंपल चेन में फ्लावर डिजाइन वाला ये एंकलेट ट्रेंडी और यूनिक है। अगर आप ऑफिस वूमेन हैं तो आपके लिए ये पर्फेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
कड़ा डिजाइन में एंकलेट
अब पायल की जगह लोग पैरों में नए नए तरह के एंकलेट पहनना पसंद करते हैं। आप अपने पैरों की रौनक बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस तरह का कड़ा डिजाइन में एंकलेट पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन स्टार एंकलेट
पायल से भी हलका ये एंकलेट डिजाइन पैरों के लिए बेहग खूबसूरत है। आप इसे पहने तो हर कोई को पसंद आएगा. आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी इन एंकलेट को पहन सकती हैं।