Hindi

क्रश कर देगा शादी के लिए प्रपोज, ट्राई करें Deepti Sadhwani से 7 लहंगे

Hindi

दीप्ति साधवानी का लहंगा लुक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस दीप्पित साधवानी के पास अच्छा खासा लहंगा कलेक्शन है। जिसे आप वेडिंग से लेकर मेहंदी सेरेमनी तक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल वर्क येलो लहंगा

हल्दी सेरेमनी से लेकर किसी भी खास ओकेजन पर आप येलो लहंगा ट्राई कर सकती हैं। दीप्ति साधवानी के लहंगा में पर्पल और ग्रीन फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। जिसके ऊपर से सीक्वेंस का काम है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक लहंगा

सगाई हो या  फिर शादी आप दीप्ति के इस पिंक लहंगा को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लहंगा के नीचे नेट टच दिया गया है। इस तरह का लहंगा आपको 2-5 हजार के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट शिफॉन लहंगा

बोल्ड लुक के लिए आप इस तरह के शिफॉन लहंगा चुन सकती हैं। सीक्वेंस के साथ-साथ पूरे लहंगे पर खूबसूरत प्रिंट बनाया गया है। पार्टी में आप इस तरह का लहंगा पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी फिश कट लहंगा

अगर फिगर परफेक्ट है तो फिर आप फिश कट गोल्डन लहंगा रिसेप्शन पार्टी में पहन सकती हैं। गोल्डन लहंगा के साथ मेकअप को हमेशा लाइट रखें। डार्क लिपस्टिक जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर लहंगा

भले ही यह लहंगा आपको देखने में हैवी लग रहा है पर इसका वजन बहुत ही कम है। शिमरी लहंगा पर फ्लावर प्रिंट दिया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे कैरी करके बोल्ड लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

22 कैरेट प्योर सोने-सी चमकेंगी मेमसाब ! चुनें 6 फैंसी Golden Dress

रमजान या ईद 2025 के मौके पर पहनें ब्लैक सूट, लगेंगी चांद का टुकड़ा

ना हाई हील्स-ना फ्लैट, अब शादी में दुल्हन की पहली पसंद Bridal Sneakers

अम्मी-खाला उतारेंगी भर-भर नजर, Eid 2025 पर लाडली को पहनाएं 8 सलवार-सूट