Hindi

Women's Day 2025 पर पहनें 6 शानदार लैवेंडर साड़ी, दिखेंगी सबसे हटके

Hindi

जॉर्जेट लैवेंडर साड़ी फ्लावर कढ़ाई

आप वूमेंस डे पर जॉर्जेट लैवेंडर साड़ी फ्लावर कढ़ाई वाली साड़ी पहनें। इसमें आप बेहद स्पेशल लगेंगी। क्योंकि ये कलर फिलाहल ट्रेंड में हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कशीदाकारी बार्डर के साथ डार्क लैवेंडर साड़ी

डार्क लवैंडर साड़ी बेहद खूबसूरत साड़ी है। महिला दिवस के मौके पर आप ऐसी सड़ी पहन कर ऑफिस जा सकती हैं। सबकी नजरें आप पर ही रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंडेट लैवेंडर साड़ी

ये प्रिंडेट साड़ी बेहद कम्फर्टेबल है, आप लाल पीला और नीला की जगह नए रंग का लैवेंडर साड़ी पहनें। ऑफिस में सबसे अलग लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी सिल्क लैवेंडर साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी बेहद खूबसूरत साड़ी होती है, ऐसे में लैवेंडर रंग इसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। आप अगर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आप इस रंग को ट्राइ करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंडेट कोटा लैवेंडर साड़ी

इस फैब्रिक की साड़ी बेहद सॉफ्ट और बॉडी शेप साड़ी होती है, आप इसे अपने अनुसार वियर कर सकते हैं। इस साड़ी में फ्लावर प्रिंट साड़ी की खूबसूरती में जान डाल दिया है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन लैवेंडर साड़ी

कॉटन में लैवेंडर साड़ी बहुत कम ही मिलते हैं, अगर आपको ऑफिस में बेहद सिंपल और सोवर लगना है तो झट से ये साड़ी मार्केट से ले आएं, या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ये बेहद सुंदर लगेगा।

Image credits: pinterest

क्रश कर देगा शादी के लिए प्रपोज, ट्राई करें Deepti Sadhwani से 7 लहंगे

22 कैरेट प्योर सोने-सी चमकेंगी मेमसाब ! चुनें 6 फैंसी Golden Dress

रमजान या ईद 2025 के मौके पर पहनें ब्लैक सूट, लगेंगी चांद का टुकड़ा

ना हाई हील्स-ना फ्लैट, अब शादी में दुल्हन की पहली पसंद Bridal Sneakers