Women's Day 2025 पर पहनें 6 शानदार लैवेंडर साड़ी, दिखेंगी सबसे हटके
Other Lifestyle Mar 04 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
जॉर्जेट लैवेंडर साड़ी फ्लावर कढ़ाई
आप वूमेंस डे पर जॉर्जेट लैवेंडर साड़ी फ्लावर कढ़ाई वाली साड़ी पहनें। इसमें आप बेहद स्पेशल लगेंगी। क्योंकि ये कलर फिलाहल ट्रेंड में हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कशीदाकारी बार्डर के साथ डार्क लैवेंडर साड़ी
डार्क लवैंडर साड़ी बेहद खूबसूरत साड़ी है। महिला दिवस के मौके पर आप ऐसी सड़ी पहन कर ऑफिस जा सकती हैं। सबकी नजरें आप पर ही रहेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंडेट लैवेंडर साड़ी
ये प्रिंडेट साड़ी बेहद कम्फर्टेबल है, आप लाल पीला और नीला की जगह नए रंग का लैवेंडर साड़ी पहनें। ऑफिस में सबसे अलग लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी सिल्क लैवेंडर साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी बेहद खूबसूरत साड़ी होती है, ऐसे में लैवेंडर रंग इसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। आप अगर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आप इस रंग को ट्राइ करें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर प्रिंडेट कोटा लैवेंडर साड़ी
इस फैब्रिक की साड़ी बेहद सॉफ्ट और बॉडी शेप साड़ी होती है, आप इसे अपने अनुसार वियर कर सकते हैं। इस साड़ी में फ्लावर प्रिंट साड़ी की खूबसूरती में जान डाल दिया है।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन लैवेंडर साड़ी
कॉटन में लैवेंडर साड़ी बहुत कम ही मिलते हैं, अगर आपको ऑफिस में बेहद सिंपल और सोवर लगना है तो झट से ये साड़ी मार्केट से ले आएं, या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ये बेहद सुंदर लगेगा।