अपने आउटफिट के साथ आप इस तरह के चोकर सेट पहन सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
ये बॉटल ग्रीन रंग अभी भी ट्रेंड में है, इसे आप लाल और काले के अलावा सफेद आउटफिट के साथ भी वियर करें, ये सेट बेहद प्यारा और ऑशम लुक देगा।
दीपिका पादुकोण की तरह दिखना चाहती हैं तो आप इनको कॉपी कर सकती है। आप खुद के लिए ऐसे चोकर सेट ले जो हर तरह के आउटफिट पर जचेंगा।
पर्ल और हैवी स्टोन वाला चोकर आप सिंपल ड्रेस के साथ पहनें तो आपका लुक निखर कर आएगा। आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन भी मंगा सकती हैं।
लाइट वेट चेन चोकर को वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी अटायर करें, इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी। आप यहां इस फोटो में देख सकती हैं
अगर आपको पर्ल पसंद है तो आप इस तरह पर्ल वाला चोकर पहनें, इसे आप सूट साड़ी या किसी भी ड्रेस के साथ पहनें, आप खूबसूरत लगेंगी।
1/2 मी. कपड़े से बना लें यह ट्रेंडी कुशन कवर, पड़ोसन करने आएगी कॉपी
देवर होगा भाभी का मुरीद, पहनें 7 ट्रेडिशनल तरीके से बनारसी साड़ी
Women's Day पर बहना होगी खुश ! गिफ्ट करें 2K के पिंक सलवार सूट
Women's Day 2025 पर पहनें 6 शानदार लैवेंडर साड़ी, दिखेंगी सबसे हटके