पहली Holi के रंग में जोड़े चमक ! बहू को गिफ्ट करें 5gm Gold Jhumka
Hindi

पहली Holi के रंग में जोड़े चमक ! बहू को गिफ्ट करें 5gm Gold Jhumka

Holi पर गिफ्ट करें गोल्ड झुमका
Hindi

Holi पर गिफ्ट करें गोल्ड झुमका

ससुराल में बहू की पहली होली है तो कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए गोल्ड झुमका तोहफे में दें। होली गिफ्ट पाकर घर की लक्ष्मी का चेहरा दमक उठेगा। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन।

Image credits: instagram
लीफ डिजाइन गोल्ड झुमका
Hindi

लीफ डिजाइन गोल्ड झुमका

लीफ पैटर्न वाला गोल्ड झुमका आप 6-7 ग्राम में बनवा सकती हैं। ये बहुत भड़कीला लुक देता है। फोटो में इसे डबल लेयर पर है, हालांकि आप इसे सिंगल वर्क पर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
बेल स्टाइल गोल्ड झुमका
Hindi

बेल स्टाइल गोल्ड झुमका

बेल स्टाइल गोल्ड झुमका 10 ग्राम में आराम से बन जाएगा। बजट की टेंशन नहीं है तो बहुरानी को कुछ स्पेशल तोहफा देते हुए इसे चुनें। ये मजूबती और लुक दोनों में बिल्कुल फिट बैठेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू वाली गोल्ड झुमका

बजट अलॉाऊ नहीं करता है तो जालीदार तार- घुंघरू पर तैयार ये गोल्ड झुमका गिफ्ट कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स 4-5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। ये हर ड्रेस संग एलीगेंट लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड झुमका

एंटीक और बारीक डिजाइन पर ट्रेडिशनल गोल्ड झुमका बहुत प्यारी लग रहा है। अगर आप प्योर गोल्ड नहीं खरीद सकती हैं तो इसे नग के साथ भी तैयार करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स

बहू ऑफिस जाती है तो गोल्ड झुमका की बजाय फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स तोहफे में दें। ये आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। आप इसे 5-7 ग्राम में आराम से बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

गिरने-टूटने की चिंता छोड़ें ! 100% गारंटी संग पहनें Silver कड़ा पायल

होली+रमजान में बेटे के लिए खरीदें लेटेस्ट कुर्ता पजामा, देखें तस्वीरें

चाहे बनवाएं डीप या 2 इंच कम, कुर्ते में खूब जमेंगी 6 U नेकलाइन

अपने आउटफिट को दें नया लुक, पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 चोकर