ससुराल में बहू की पहली होली है तो कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए गोल्ड झुमका तोहफे में दें। होली गिफ्ट पाकर घर की लक्ष्मी का चेहरा दमक उठेगा। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन।
लीफ पैटर्न वाला गोल्ड झुमका आप 6-7 ग्राम में बनवा सकती हैं। ये बहुत भड़कीला लुक देता है। फोटो में इसे डबल लेयर पर है, हालांकि आप इसे सिंगल वर्क पर खरीद सकती हैं।
बेल स्टाइल गोल्ड झुमका 10 ग्राम में आराम से बन जाएगा। बजट की टेंशन नहीं है तो बहुरानी को कुछ स्पेशल तोहफा देते हुए इसे चुनें। ये मजूबती और लुक दोनों में बिल्कुल फिट बैठेगा।
बजट अलॉाऊ नहीं करता है तो जालीदार तार- घुंघरू पर तैयार ये गोल्ड झुमका गिफ्ट कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स 4-5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। ये हर ड्रेस संग एलीगेंट लुक देते हैं।
एंटीक और बारीक डिजाइन पर ट्रेडिशनल गोल्ड झुमका बहुत प्यारी लग रहा है। अगर आप प्योर गोल्ड नहीं खरीद सकती हैं तो इसे नग के साथ भी तैयार करवा सकती हैं।
बहू ऑफिस जाती है तो गोल्ड झुमका की बजाय फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स तोहफे में दें। ये आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। आप इसे 5-7 ग्राम में आराम से बनवा सकती हैं।