गिरने-टूटने की चिंता छोड़ें ! 100% गारंटी संग पहनें Silver कड़ा पायल
Hindi

गिरने-टूटने की चिंता छोड़ें ! 100% गारंटी संग पहनें Silver कड़ा पायल

कड़ा पायल की लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

कड़ा पायल की लेटेस्ट डिजाइन

आजकल मार्केट में पायल की एक से बढ़कर एक डिजाइन आ गई हैं। इन्ही में से एक है। कड़ा पायल। अगर आपकी पायल कई बार गिर चुकी हैं तो डर भगाते हुए कड़ा पायल से पैरों की शोभा बढ़ाएं। 

Image credits: instagram
पैरों में पहनों मोती वाली सिल्वर पायल
Hindi

पैरों में पहनों मोती वाली सिल्वर पायल

सुनार की दुकान पर मोती वाली चांदी की पायल आराम से मिल जाएग। यहां तो हुक दिया गया है। हालांकि आप इसे एडजेस्टबल चांदी तार संग खरीद सकती हैं। ये बहुत क्लासी लुक देती है।

Image credits: instagram
सिंपल घुंघरू वाली पायल
Hindi

सिंपल घुंघरू वाली पायल

सिंपल घुंघरू वाली पायल डेली-ऑफिसवियर के लिए परफेक्ट है। यहां पर पायल को थोड़ा भड़कीला बनाते हुए घुंघरू लगे हैं हालांकि आप इसे प्लेन और सोबर डिजाइन में भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकरी सिल्वर पायल

अगर आपकी शादी होने वाली हैं तो लड़ी-झालर से हटकर मीनाकरी सिल्वर पायल खरीदें। ये थोड़ी महंगी होगी पर लुक और मजबूती बहुत कमाल की देगी। सुनार की दुकान पर ये आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

आइबॉल फैंसी सिल्वर पायल

आइबॉल वाली पायल उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो ज्यादा छमछम पसंद नहीं करती है। ये हैवी लुक देने के साथ कंफर्ट भी कमाल देगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर कड़ा पायल

मल्टीकलर कड़ा पायल हर महिला के पास होनी चाहिए। ये रंगीन होने के साथ बहुत भड़ीकीली लगती है और पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। इसे बिछिया सेट के संग खरीदें तो अच्छा रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल सिल्वर कड़ा पायल

लड़ी वाली कड़ा पायल राजस्थानी पैटर्न पर आती है। आप छल्ला या फिर राउंड शेप पंसद नहीं करती हैं तो डिजाइन चेंज करते हुए इसे चुन सकती हैं। आजकल इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram

होली+रमजान में बेटे के लिए खरीदें लेटेस्ट कुर्ता पजामा, देखें तस्वीरें

चाहे बनवाएं डीप या 2 इंच कम, कुर्ते में खूब जमेंगी 6 U नेकलाइन

अपने आउटफिट को दें नया लुक, पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 चोकर

1/2 मी. कपड़े से बना लें यह ट्रेंडी कुशन कवर, पड़ोसन करने आएगी कॉपी