Women's Day थीम किटी पार्टी में पहनें बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट
Hindi

Women's Day थीम किटी पार्टी में पहनें बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट

बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट डिजाइन
Hindi

बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट डिजाइन

वूमेंस डे पर अगर आप अपनी लेडीज गैंग के साथ किटी पार्टी करने जा रही हैं, तो इस तरह का ग्रीन और ब्लू शेडेड बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट पहन कर स्टाइलिश और मॉडर्न दिख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
ओवरसाइज बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट
Hindi

ओवरसाइज बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट

प्लस साइज लेडीज पर इस तरीके का पीला और नीला रंग का शेडेड ओवरसाइज बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट बहुत ही स्टाइलिश लगेगा, जिसमें स्टैंड कॉलर फ्रंट बटन कुर्ता दिया है।

Image credits: Pinterest
ब्लॉक पैटर्न बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट
Hindi

ब्लॉक पैटर्न बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट

यंग लेडीज के ऊपर इस तरीके के पेंसिल पैंट के साथ ओवर साइज बटीक ब्लू और व्हाइट कलर की शर्ट बहुत ही क्लासी लगेगी। इसके साथ व्हाइट हाई हील्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट को-ओर्ड सेट  

ब्लैक बेस में व्हाइट एंट ब्लैक डिजाइन वाला को-ओर्ड सेट भी आपको मॉडर्न लुक देगा। इसके साथ लूज पैंट दिया हुआ है और फिटेड शर्ट स्टाइलिश दिखेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम स्टाइल बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट

बटीक प्रिंट कॉटन फैब्रिक में आप स्ट्रेट कट पैंट के साथ पेप्लम स्टाइल का शॉर्ट कुर्ता कैरी करके इंडो वेस्टर्न को-ओर्ड सेट भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

को-ओर्ड सेट विद श्रृग

मेहरून कलर के बेस में व्हाइट कलर के चेक्स पैटर्न वाला बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट भी आपको स्टाइलिश लुक देगा। इसके साथ श्रग स्टाइल जैकेट है, जिसके अंदर आप एक प्लेन क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट एंड ब्लू बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट

व्हाइट बेस में ब्लू कलर के बटीक प्रिंट डिजाइन वाला कुर्ता सेट भी आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देगा। जिसमें कट वर्क लेस बॉटम और स्लीव्स पर लगी हुई है।

Image credits: Pinterest

Curly Hair गर्ल लगेंगी बेबी डॉल! चुनें Tamannaah Bhatia से 6 हेयरस्टाइल

पहली Holi के रंग में जोड़े चमक ! बहू को गिफ्ट करें 5gm Gold Jhumka

गिरने-टूटने की चिंता छोड़ें ! 100% गारंटी संग पहनें Silver कड़ा पायल

होली+रमजान में बेटे के लिए खरीदें लेटेस्ट कुर्ता पजामा, देखें तस्वीरें