कॉलेज में प्रोफेसर साहिबा लगेंगी क्लासिक, पहनें समर में 8 कॉटन साड़ी
Other Lifestyle Mar 05 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
समर में चेंज करें क्लोसेट
समर में वर्किंग वुमन अपने क्लोसेट को रिसेट करके कॉटन की साड़ी शामिल कर सकती हैं। इन दिनों कॉटन, लिनेन और खादी साड़ियों का क्रेज बढ़ गया है। कुछ डिजाइन यहां से चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट ब्लू प्रिटेंड साड़ी
फुल नेक ब्लाउज के साथ प्रिटेंड कॉटन साड़ी का लुक कितना एडोरेबल हो सकता है इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकती हैं। प्रोफेसर या फिर ऑफिस गोइंग वुमन इस तरह की साड़ी लुक कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
अजरक प्रिंट ब्लू साड़ी
अजरक प्रिंट ब्लू साड़ी का ट्रेंड वर्किंग वुमन में बना हुआ है। लाइटवेट होने की वजह से इस तरह की साड़ी को आप दिन भर आराम से कैरी कर सकती हैं। समर के लिए यह परफेक्ट साड़ी है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक एंड ग्रे स्ट्रैप्स साड़ी
ब्लैक एंड ग्रे स्ट्रैप्स साड़ी भी वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट आउटफिट है। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी की खूबसूरती और बढ़ जाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो अजरक प्रिंट साड़ी
ऑफिस या कॉलेज में किसी खास ओकेजन पर आप इस रंग की साड़ी कैरी करके जा सकती हैं। अजरक प्रिंट साड़ी को कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ जोड़कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट एंड लाइट लाइट ब्लू प्रिटेंड साड़ी
कॉटन या लिनेन फैब्रिक में ज्यादातर इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन की साड़ी ट्रेंड में रहती है। यह महिलाओं के बदन पर एक अलग ही निखार लेकर आती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन साड़ी की कीमत
समर में क्लोसेट को रिसेट करने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करने होंगे। कॉटन की साड़ी 500 से शुरू होकर 3 हजार रुपए तक जाती है। आपको अच्छी क्वालिटी में इतने कीमत में साड़ी मिल जाएगी।