समर में वर्किंग वुमन अपने क्लोसेट को रिसेट करके कॉटन की साड़ी शामिल कर सकती हैं। इन दिनों कॉटन, लिनेन और खादी साड़ियों का क्रेज बढ़ गया है। कुछ डिजाइन यहां से चुन सकती हैं।
फुल नेक ब्लाउज के साथ प्रिटेंड कॉटन साड़ी का लुक कितना एडोरेबल हो सकता है इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकती हैं। प्रोफेसर या फिर ऑफिस गोइंग वुमन इस तरह की साड़ी लुक कॉपी कर सकती हैं।
अजरक प्रिंट ब्लू साड़ी का ट्रेंड वर्किंग वुमन में बना हुआ है। लाइटवेट होने की वजह से इस तरह की साड़ी को आप दिन भर आराम से कैरी कर सकती हैं। समर के लिए यह परफेक्ट साड़ी है।
ब्लैक एंड ग्रे स्ट्रैप्स साड़ी भी वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट आउटफिट है। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी की खूबसूरती और बढ़ जाती है।
ऑफिस या कॉलेज में किसी खास ओकेजन पर आप इस रंग की साड़ी कैरी करके जा सकती हैं। अजरक प्रिंट साड़ी को कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ जोड़कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
कॉटन या लिनेन फैब्रिक में ज्यादातर इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन की साड़ी ट्रेंड में रहती है। यह महिलाओं के बदन पर एक अलग ही निखार लेकर आती है।
समर में क्लोसेट को रिसेट करने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करने होंगे। कॉटन की साड़ी 500 से शुरू होकर 3 हजार रुपए तक जाती है। आपको अच्छी क्वालिटी में इतने कीमत में साड़ी मिल जाएगी।