खुद को दें तोहफा, पहली सैलरी से खरीदें Anushka Sharma सी ट्रेंडी वॉच
Hindi

खुद को दें तोहफा, पहली सैलरी से खरीदें Anushka Sharma सी ट्रेंडी वॉच

रैक्टेंगल शेप सिल्वर वॉच
Hindi

रैक्टेंगल शेप सिल्वर वॉच

अनुष्का शर्मा का वॉच कलेक्शन शानदार है। वह एक से बढ़कर एक ट्रेंडी और स्टाइलिश वॉच पहनती हैं। जैसे उन्होंने ग्रीन कलर के डायल वाली सिल्वर चैन रेक्टेंगल घड़ी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
गोल्डन वॉच+कड़ा
Hindi

गोल्डन वॉच+कड़ा

आजकल वॉच को कड़े के साथ पेयर करने का कॉम्बिनेशन बहुत ही स्टाइलिश लगता है। आप ऑफिस के लिए इस तरह की राउंड शेप रोज गोल्ड वॉच लें। इसके साथ रोज गोल्ड कड़ा पहन कर स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: X
राउंड डायल वॉच
Hindi

राउंड डायल वॉच

डेली ऑफिस वियर के लिए इस तरह की गोल डायल वाली सिल्वर ब्रॉड चैन की घड़ी भी बहुत स्टाइलिश लगेगी। खास कर ऑफिस मीटिंग में इसे पहन कर आप बहुत ही लैविश और क्लासी लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बिग डायल गोल्डन वॉच

कैजुअल और फंकी लुक के लिए अनुष्का शर्मा की इस तरह की गोल्डन कलर के बड़े से डायल वाली एनालॉग वॉच भी बहुत ही स्टाइलिश लगेगी। जिसमें गोल्डन कलर से ही डिटेलिंग की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

वॉच विद डायमंड डिटेलिंग

अगर आप हैवी वॉच में इन्वेस्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की ग्रीन डायल वाली रोज गोल्ड ब्रॉड चैन में घड़ी लें। इसके डायल पर डायमंड की डिटेलिंग की है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बेल्ट डायल वॉच

अनुष्का की तरह कैजुअल और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लैक कलर की बेल्ट में इस तरह की राउंड शेप वॉच ले सकती हैं, जिसमें गोल्डन डायल दिया हुआ है।

Image credits: X
Hindi

ब्लू फंकी वॉच

ब्लू कलर के बेस डायल में इस तरह की राउंड शेप चौड़े चैन वाली घड़ी भी आपको एकदम स्टाइलिश लुक देगी। आप इसे ऑफिस के साथ-साथ कैजुअल लुक के लिए डेट पर भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

सिंपल+ग्लैमरस ड्रेस की बढ़ेगी शान, चुराएं Tamanna Bhatia से मेकअप IDEA

कॉलेज में प्रोफेसर साहिबा लगेंगी क्लासिक, पहनें समर में 8 कॉटन साड़ी

पति की तमन्ना मचलेगी, पहनें Women's Day पर Tamanna Bhatia सी 8 साड़ी

Women's Day थीम किटी पार्टी में पहनें बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट