Hindi

उलझ जाएगी आशिकों की नजर, मोहल्ले में पहनकर निकले 7 Silver बॉर्डर साड़ी

Hindi

क्लासी लगती है साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर

गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी तो महिलाएं कैरी करती हैं, लेकिन साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर भी क्लासी लुक देती है। अलग-अलग कलर की सिल्वर बार्डर वाली साड़ियां शॉप्स पर अवेलेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. पर्पर कलर साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर

पर्पर चंदेरी प्लेन साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर शानदार लुक देती है। इस साड़ी की चौड़ी बॉर्डर पर बारीक वर्क किया हुआ है, जो इसे और खूबसूरत बनाती है। इसे वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. पिंक साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर

सिल्वर बॉर्डर पिंक कलर की साड़ी पर बहुत सुंदर दिखती हैं। चंदेरी कॉटन वाली इस साड़ी की बॉर्डर पर सिल्वर से बहुत ही बारीक काम किया है। इसे आप ऑफिस फंक्शन में पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. ब्लू साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर

डार्क ब्लू साड़ी पर भी सिल्वर बॉर्डर अच्छी दिखती है। कॉटन सिल्क की इस साड़ी की बॉर्डर पर बड़े फूलों की डिजाइन बनी है। ब्लू के ऊपर सिल्वर कलर काफी उभकर आ रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. ग्रीन कलर साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर

सिल्वर बॉर्डर वाली डार्क ग्रीन साड़ी लुक वाइज काफी ग्रेसफुल दिखती है। इस बनारसी कॉटन साड़ी में छोटे-छोटे ब्लॉक्स भी बने हैं। इस साड़ी को पूजा में भी पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. फिरोजी साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर

फिरोजी कलर बहुतों की पहली पसंद है। इस चंदेरी कॉटन साड़ी में सिम्पल सिल्वर बॉर्डर लगी है, जो साड़ी से लुक को ग्रेसफुल बना रही है। इस तरह की साड़ी ऑफिस में कैरी की जा सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. मजेंटा कलर साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर

मजेंटा कलर हर लेडी को पसंद है। इस कलर की साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर बहुत ही शानदार लुक देती है। साड़ी में सिल्वर फूल और लाइन्स भी बनी है। इसे शादी-पार्टी में पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. लाइट कलर साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर

लाइट कलर की सिल्क कॉटन साड़ी पर भी सिल्वर बॉर्डर खूब जंचती है। इस लाइट मेहंदी कलर की साड़ी में चौड़ी सिल्वर बॉर्डर लगी है। इस तरह की साड़ी ऑफिस में भी स्टाइल की जा सकती है।

Image credits: pinterest

Varsha Bollamma की 8 साड़ी डिजाइंस, 1000 में HOLI पर करें रिक्रिएट

विदेशी सैया होंगे देसी लुक के दीवाने, पहनें Maxwell की वाइफ Vini Raman से लहंगे

रूठे हुए बलमा भी लौटेंगे आपके पास, पहनें Tamannaah Bhatia से झुमके!

सालों से फंसी Gold नोज पिन नहीं होगी खराब, जानें नाक से निकालने का तरीका