Hindi

100 रुपए में आएगा और 100% देगा सोने सी चमक, पहनें 7 लटकन डिजाइन टॉप्स

Hindi

सोने सी चमक देने वाले लटकन टॉप्स

सोने जैसे चमकने वाले लटकन टॉप्स मार्केट में 100 रुपए में मिल रहे हैं। रीजनेबल रेंज में ये टॉप्स कई डिजाइन्स और साइज में अवेलेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. बारीक नग लगे टॉप्स

सोने सी चमक देने वाले बारीक नग लगे टॉप्स काफी डिमांड में हैं। इस टॉप्स में बारीक चैन वाली लटकन है और साथ ही गोल्डन कलर के मोती भी लगे हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. फूल-लटकन टॉप्स

फूल लटकन वाले गोल्डन टॉप्स भी पसंद किए जा रहे हैं। इस टॉप्स का लुक एकदम सिम्पल है और इसमें पतली लटकन लगी है। इसे आप डेली बेसेस पर भी कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. गोल्डन मोती लगे टॉप्स

गोल्डन मोती लगे टॉप्स सबसे ज्यादा महिलाएं पसंद कर रही हैं। इन्हें पहनने से ये सोने जैसी चमक देते हैं। इसमें बड़े-छोटे गोल्डन मोती लगे हैं, जो इसके लुक को और शानदार बना रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. बारीक डिजाइन टॉप्स

बारीक डिजाइन के टॉप्स इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसमें फूल-दिल की डिजाइन बनी है। साथ ही छोटी-छोटी लटकन भी हैं, जो सुंदर दिख रही हैं। इन्हें साड़ी पर कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मीनाकारी टॉप्स

मीनाकारी किए लटकन वाले टॉप्स भी काफी डिमांड में हैं। इसमें उभरी हुई फूल की डिजाइन बनी है, साथ ही लाल रंग की मीनाकारी भी की हुई है। इसकी लटकनों पर स्टार लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. केरी डिजाइन टॉप्स

केरी डिजाइन वाले टॉप्स भी महिलाएं खूब पसंद करती हैं। इस तरह के टॉप्स में छोटी लटकनों पर गोल्डन मोती लगे हैं। साथ ही हल्का मीनाकारी वर्क भी किया हुआ है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. जालीदार टॉप्स

जालीदार लटकन वाले टॉप्स ग्रेसफुल लुक देते हैं। इस टॉप्स में बारीक चैन से बनी लटकने हैं और  इसमें गोल्डन मोती भी लगे हैं। वहीं, फूल डिजाइन के टॉप्स में बहुत ही बारीक नग जड़े हैं।

Image credits: pinterest

सरसों सी खिलेंगी ब्राइट! इस होली पहनें चटक पीले Blouse

भाभी जी का नवाबी अंदाज ! मिरर वर्क Blouse पहन करें धमाल

उलझ जाएगी आशिकों की नजर, मोहल्ले में पहनकर निकले 7 Silver बॉर्डर साड़ी

Varsha Bollamma की 8 साड़ी डिजाइंस, 1000 में HOLI पर करें रिक्रिएट