Hindi

7 Ethnic Juttis सजाएं पैरों में, कातिलाना होगी चाल और बदल जाएगा अंदाज

Hindi

डिमांड में एथनिक जूतियां

इन दिनों एथनिक जूतियां जमकर डिमांड में हैं। कई डिजाइन्स और वैरायटी की जूतियां मार्केट में अवेलेबल हैं। ये 200-250 रुपए के अंदर में मिल रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. कुंदन वर्क जूतियां

कुंदन वर्क वाली जूतियां गर्ल्स सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। सिल्वर लुक वाली इस तरह की जूतियां शादी-पार्टी में स्टाइल की जा सकती हैं। इन्हें साड़ी-सूट कर कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. जरी वर्क जूतियां

कलरफुल जरी वर्क की जूतियां भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इसमें लाल-हरे और गोल्डन जरी के धागों से वर्क किया हुआ है। इन्हें किसी भी आउटफिट पर कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. मिरर वर्क जूतियां

मिरर वर्क वाली जूतियां स्टाइलिश देती हैं। सिम्पल सी दिखने वाली इन जूतियों पर छोटे-छोटे मिरर लगे हैं, साथ ही रंगीन धागों से वर्क किया हुआ है। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. मोती वर्क जूतियां

मोती से वर्क की जूतियां भी काफी पसंद की जा रही हैं। इस जूती में पिंक-फिरोजी कलर के बारीक मोतियों से वर्क किया हुआ। साथ ही सफेद मोती से भी सजाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. सिल्वर वर्क जूतियां

सिल्वर वर्क वाली जूतियां भी खूब ट्रेंड में हैं। इस लाल रंग की जूती पर सिल्वर सितारों से काम किया हुआ है। साथ ही सिल्वर कलर की जरी से बैल बनाई गईं हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. सितारों जड़ी जूतियां

सितारों से जड़ी जूतियों की भी खूब डिमांड हैं। इसमें बारीक गोल्डन सितारों के साथ छोटे-छोटे मिरर से भी सजावट की गई है। इन्हें फेस्टिव में स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

7. कलरफुल जूतियां

कलरफुल वर्क वाली जूतियां भी मार्केट में खूब सेल हो रही हैं। इनमें अलग-अलग रंगों के धागों से फूल और बैल बनी है। साथ ही जरी के धागों से एब्रॉयडरी भी की हुई है।

Image credits: pinterest

स्मार्टनेस में लगें 10 out of 10, दफ्तर में पहनें फ्लोरल सूट

फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा, रमजान में पहनें Falaq Naaz से 8 खूबसूरत सूट

भारी बदन पर सजाएं Vidya Balan सी 6 हल्की साड़ियां, गर्मी में मिलेगी राहत

Women's Day पर खुद को दें रॉयल टच ! खरीदें 4gm Gold Earrings