रमजान में बिखरेगा काले रंग का जादू! चुनें 6 ब्लैक मिरर वर्क सूट
Hindi

रमजान में बिखरेगा काले रंग का जादू! चुनें 6 ब्लैक मिरर वर्क सूट

ब्लैक रॉ सिल्क पटियाला सूट
Hindi

ब्लैक रॉ सिल्क पटियाला सूट

रमजान के पावन मौके पर आप ब्लैक कलर के मिरर वर्क वाले सूट पहन सकती हैं। ब्लैक रॉ सिल्क पटियाला सूट रमजान में पहन आप खूब जमेंगी।

Image credits: pinterest
हैवी एंब्रॉयडरी कटआउट बॉर्डर सूट
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी कटआउट बॉर्डर सूट

अगर आपकी हाइट लंबी है तो आप हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले कटआउट बॉर्डर के शॉर्ट ब्लैक कुर्ता सेट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
चंदेरी मिरर कुर्ता सेट
Hindi

चंदेरी मिरर कुर्ता सेट

चंदेरी मिरर वर्क कुर्ता सेट देखने में रॉयल लुक दे रहा है। इसके साथ आप चूड़ीदार या फिर पेंट वियर कर सकती हैं। स्लीवलेस कुर्ते में आपको फुल स्लीव भी मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

राजस्थानी मिरर वर्क अनारकली

हैवी वर्क ब्लैक एंब्रॉयडरी सूट नहीं पहनना चाहती तो राजस्थानी मिरर वर्क अनारकली भी खरीद सकती हैं। अनारकली के फुल स्लीव बॉटम में मिरर वर्क किया गया है। वहीं सूट में सोबर लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट अनारकली के साथ शरारा

आजकल लॉन्ग की जगह शॉर्ट अनारकली सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे शूट के साथ आप चूड़ीदार के बजाय शरारा पहनें। शरारा में मिरर वर्क इस गॉर्जियस लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बिग सर्कल मिरर वर्क सूट

ब्लैक कलर के सूट के नेकलाइन में बड़े सर्कल मिरर अटैच किए गए हैं। आप चाहे तो कम मिरर वर्क वाले सूट रमजान के मौके में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest

7 Ethnic Juttis सजाएं पैरों में, कातिलाना होगी चाल और बदल जाएगा अंदाज

स्मार्टनेस में लगें 10 out of 10, दफ्तर में पहनें फ्लोरल सूट

फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा, रमजान में पहनें Falaq Naaz से 8 खूबसूरत सूट

भारी बदन पर सजाएं Vidya Balan सी 6 हल्की साड़ियां, गर्मी में मिलेगी राहत