रमजान के पावन मौके पर आप ब्लैक कलर के मिरर वर्क वाले सूट पहन सकती हैं। ब्लैक रॉ सिल्क पटियाला सूट रमजान में पहन आप खूब जमेंगी।
अगर आपकी हाइट लंबी है तो आप हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले कटआउट बॉर्डर के शॉर्ट ब्लैक कुर्ता सेट खरीद सकती हैं।
चंदेरी मिरर वर्क कुर्ता सेट देखने में रॉयल लुक दे रहा है। इसके साथ आप चूड़ीदार या फिर पेंट वियर कर सकती हैं। स्लीवलेस कुर्ते में आपको फुल स्लीव भी मिल जाएंगे।
हैवी वर्क ब्लैक एंब्रॉयडरी सूट नहीं पहनना चाहती तो राजस्थानी मिरर वर्क अनारकली भी खरीद सकती हैं। अनारकली के फुल स्लीव बॉटम में मिरर वर्क किया गया है। वहीं सूट में सोबर लग रहा है।
आजकल लॉन्ग की जगह शॉर्ट अनारकली सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे शूट के साथ आप चूड़ीदार के बजाय शरारा पहनें। शरारा में मिरर वर्क इस गॉर्जियस लुक देगा।
ब्लैक कलर के सूट के नेकलाइन में बड़े सर्कल मिरर अटैच किए गए हैं। आप चाहे तो कम मिरर वर्क वाले सूट रमजान के मौके में खरीद सकती हैं।