1K साड़ी लगेगी 10 हजारी, पहनें जान्हवी से बोल्ड ब्लाउज
Hindi

1K साड़ी लगेगी 10 हजारी, पहनें जान्हवी से बोल्ड ब्लाउज

7 ब्रालेट ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

7 ब्रालेट ब्लाउज डिजाइंस

जान्हवी कपूर से इंस्पायर्ड 7 ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन जो आपकी साड़ी को देंगे स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक। सिंपल से लेकर हैवी वर्क तक, हर तरह की साड़ी के लिए परफेक्ट।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
कट आउट सीक्विन वर्क ब्लाउज
Hindi

कट आउट सीक्विन वर्क ब्लाउज

जान्हवी कपूर ने अपने सीक्विन लहंगा के साथ शानदार कट आउट सीक्विन वर्क ब्लाउज पेयर किया है। अपनी सिंपल साड़ी का स्टाइलिश लुक देने के लिए आप भी ऐसा बोल्ड ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
पर्ल वर्क आइवरी ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

पर्ल वर्क आइवरी ब्रालेट ब्लाउज

आजकल आइवरी ब्लाउज काफी चलन में है। ऐसे में आप भी अपनी प्लेन साड़ी के साथ ऐसा हैवी पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज स्टनिंग लगता है। इस तरह की कढ़ाई आपको ट्रेंडी लुक देगी।

Image credits: Our own
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड गोल्डन ब्लाउज

नेट साड़ी को पार्टी वियर लुक देना चाहती हैं, तो उसके साथ ऐसा शिमरी और हैवी एंब्रायडर्ड गोल्डन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इसमें आप बहुत खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi

नेट नेक शिमरी ब्लाउज

अपनी सिंपल साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए आप ऐसा नेट नेक शिमरी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह किसी भी साड़ी पर परफेक्ट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक थ्रेड वर्क ब्लाउज

अगर आपको डीप नेक ब्लाउज पहनने पसंद हैं, तो ऐसा स्वीटहार्ट नेक थ्रेड वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बहुत रॉयल लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ग्लैमरस लुक के लिए आप अपनी साड़ी के साथ ऐसा बोल्ड ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। यह ट्यूब स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज, सिंपल साड़ी में भी जान फूंक देगा।

Image credits: Our own
Hindi

बैकलेस डोरी पैटर्न गोल्डन ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज किसी भी कलर की साड़ी के साथ पेयर करने के लिए परफेक्ट है। ऐसे में आप ऐसा हैवी वर्क गोल्डन ब्लाउज भी अपने लिए देख सकती हैं

Image credits: instagram

सुराही सी गर्दन नहीं लगेगी ज्यादा लंबी! चुनें 6 ग्रीन Halter Neck Blouse

रमजान में बिखरेगा काले रंग का जादू! चुनें 6 चमकीले ब्लैक Mirror work सूट

7 Ethnic Juttis सजाएं पैरों में, कातिलाना होगी चाल और बदल जाएगा अंदाज

स्मार्टनेस में लगें 10 out of 10, दफ्तर में पहनें फ्लोरल सूट