Janhvi Vs Khushi Kapoor, कौन देता है फैशन में एक दूसरे को टक्कर!
Hindi

Janhvi Vs Khushi Kapoor, कौन देता है फैशन में एक दूसरे को टक्कर!

वेस्टर्न आउटफिट में दिखती हैं बेजोड़
Hindi

वेस्टर्न आउटफिट में दिखती हैं बेजोड़

साड़ी-लहंगा ही नहीं जहान्वी कपूर वेस्टर्न आउटफिट में बहुत खूबसूरत और हसीन दिखती हैं। बॉडीकॉन ड्रेस से लेकर स्कर्ट और मिडी ड्रेस तक हर लुक में खास दिखती हैं।

Image credits: Instagram
बॉडीकॉन ड्रेस में लगती हैं क्लासी
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस में लगती हैं क्लासी

खुशी कपूर भी वेस्टर्न आउटफिट में बहन जहान्वी कपूर की तरह स्टाइलिश और शानदार लगती हैं, दोनों बहनों के वेस्टर्न आउटफिट में टेस्ट अलग है और दोनों में स्टाइल का काफी फर्क भी है।

Image credits: Instagram
साड़ी में ही सुंदरता
Hindi

साड़ी में ही सुंदरता

जहान्वी कपूर की सुंदरता किसमें नहीं है, साड़ी में जहान्वी कपूर परम सुंदरी लगती है, सोशल मीडिया में आए दिन जहान्वी कपूर के साड़ी लुक वायरल होते रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एथनिक में खुशी लगती हैं कमाल

एथनिक वियर में खुशी कपूर बहन जहान्वी कपूर की तरह साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। खुशी कपूर के हाइट और फिगर में साड़ी काफी जच रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा स्टाइल है बेजोड़

खुशी और जहान्वी कपूर की बात करें तो दोनों बहनों में बड़ी बहन जहान्वी कपूर लहंगा में ज्यादा स्टाइलिश और मॉर्डन लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा में दिखती हैं कमाल

बहन जहान्वी कपूर की तरह खुशी कपूर भी लंहगा, स्कर्ट और अदर एथनिक वियर में स्टाइलिश लगती हैं।

Image credits: Instagram

बीवी और मां दोनों होंगी खुश, Women's Day पर गिफ्ट करें 4 GM Gold Tops

सुहागरात पर बीवी होगी खुश ! मंगलसूत्र नहीं गिफ्ट करें काठी Gold Chain

1K साड़ी लगेगी 10 हजारी, पहनें जान्हवी से बोल्ड ब्लाउज

सुराही सी गर्दन नहीं लगेगी ज्यादा लंबी! चुनें 6 ग्रीन Halter Neck Blouse