बिना छुपाएं भी छुप जाएगा तन, पहनें 8 तरह के Illusion Neck ब्लाउज
Other Lifestyle Mar 06 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फुल नेक इल्यूजन ब्लाउज
नेट के फैब्रिक पर खूबसूरत थ्रेड वर्क होता है। कवर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का यह अनोखा कॉम्बिनेशन होता है जो इसे मॉर्डन और क्लासी बनाता है। आप भी इस तरह का ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई नेक इल्यूजन ब्लाउज
इसमें कॉलर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। ब्रेस्ट के ऊपर एरिया को नेट या शीयर फैब्रिक से बनाया जाता है। इसके ऊपर एब्रॉयडरी वर्क होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी इल्यूजन ब्लाउज
नेट पर फ्लोरल कढ़ाई के साथ यह डिज़ाइन रॉयल और एथनिक लुक देता है, जो किसी भी पार्टी में सबका ध्यान खींचेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल और सीक्वेंस वर्क इल्यूजन ब्लाउज
अगर आपकी साड़ी प्लेन या गिल्टरी है तो फिर पर्ल और सीक्वेंस वर्क से सजे इल्यूजन ब्लाउज पहन सकती हैं। रेडीमेड मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बैक वी नेक इल्यूजन ब्लाउज
बैक वी नेक इल्यूजन ब्लाउज ट्रांसपेरेंट इफेक्ट देता है, जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ खूबसूरत लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
बोटनेक इल्यूजन ब्लाउज
बोटनेक इल्यूजन ब्लाउज बैक में काफी सुंदर लगता है। नेट फैब्रिक पर स्टोन चिपकाया गया है। इस तरह के ब्लाउज भी आपको रेडीमेड मार्केट में कम कीमत में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टाइलिंग टिप्स
हेवी पार्टी लुक के लिए स्टोन, सीक्विन और मोती वर्क वाले इल्युजन ब्लाउज चुनें। एलिगेंट लुक के लिए पेस्टल शेड्स और सिंपल एम्ब्रॉयडरी वाले डिज़ाइन ट्राई करें।