Hindi

बिना छुपाएं भी छुप जाएगा तन, पहनें 8 तरह के Illusion Neck ब्लाउज

Hindi

फुल नेक इल्यूजन ब्लाउज

नेट के फैब्रिक पर खूबसूरत थ्रेड वर्क होता है। कवर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का यह अनोखा कॉम्बिनेशन होता है जो इसे मॉर्डन और क्लासी बनाता है। आप भी इस तरह का ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक इल्यूजन ब्लाउज

इसमें कॉलर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। ब्रेस्ट के ऊपर एरिया को नेट या शीयर फैब्रिक से बनाया जाता है। इसके ऊपर एब्रॉयडरी वर्क होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी इल्यूजन ब्लाउज

नेट पर फ्लोरल कढ़ाई के साथ यह डिज़ाइन रॉयल और एथनिक लुक देता है, जो किसी भी पार्टी में सबका ध्यान खींचेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल और सीक्वेंस वर्क इल्यूजन ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी प्लेन या गिल्टरी है तो फिर पर्ल और सीक्वेंस वर्क से सजे इल्यूजन ब्लाउज पहन सकती हैं। रेडीमेड मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बैक वी नेक इल्यूजन ब्लाउज

बैक वी नेक इल्यूजन ब्लाउज ट्रांसपेरेंट इफेक्ट देता है, जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ खूबसूरत लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

बोटनेक इल्यूजन ब्लाउज

बोटनेक इल्यूजन ब्लाउज बैक में काफी सुंदर लगता है। नेट फैब्रिक पर स्टोन चिपकाया गया है। इस तरह के ब्लाउज भी आपको रेडीमेड मार्केट में कम कीमत में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिंग टिप्स

हेवी पार्टी लुक के लिए स्टोन, सीक्विन और मोती वर्क वाले इल्युजन ब्लाउज चुनें। एलिगेंट लुक के लिए पेस्टल शेड्स और सिंपल एम्ब्रॉयडरी वाले डिज़ाइन ट्राई करें।

Image credits: pinterest

ढाई ग्राम में ढाए कहर, जौहरी से बनवाएं ये गोल्ड पर्ल इयररिंग्स

चांद भी करेगा चेहरे का दीदार, पहनें Himanshi Khurana से बेजोड़ सूट

जान्हवी कपूर की तरह 36-24-36 लगेगा फिगर, पहनें 8 सैसी पेस्टल लहंगे

37 में लगेंगी कुंवारी, ट्राई करें HOLI में दिव्या खोसला सी 8 साड़ी