नेट के फैब्रिक पर खूबसूरत थ्रेड वर्क होता है। कवर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का यह अनोखा कॉम्बिनेशन होता है जो इसे मॉर्डन और क्लासी बनाता है। आप भी इस तरह का ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं।
इसमें कॉलर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। ब्रेस्ट के ऊपर एरिया को नेट या शीयर फैब्रिक से बनाया जाता है। इसके ऊपर एब्रॉयडरी वर्क होता है।
नेट पर फ्लोरल कढ़ाई के साथ यह डिज़ाइन रॉयल और एथनिक लुक देता है, जो किसी भी पार्टी में सबका ध्यान खींचेगा।
अगर आपकी साड़ी प्लेन या गिल्टरी है तो फिर पर्ल और सीक्वेंस वर्क से सजे इल्यूजन ब्लाउज पहन सकती हैं। रेडीमेड मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।
बैक वी नेक इल्यूजन ब्लाउज ट्रांसपेरेंट इफेक्ट देता है, जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ खूबसूरत लगता है।
बोटनेक इल्यूजन ब्लाउज बैक में काफी सुंदर लगता है। नेट फैब्रिक पर स्टोन चिपकाया गया है। इस तरह के ब्लाउज भी आपको रेडीमेड मार्केट में कम कीमत में मिल जाएंगे।
हेवी पार्टी लुक के लिए स्टोन, सीक्विन और मोती वर्क वाले इल्युजन ब्लाउज चुनें। एलिगेंट लुक के लिए पेस्टल शेड्स और सिंपल एम्ब्रॉयडरी वाले डिज़ाइन ट्राई करें।