100 साल तक रहेगा ट्रेंड में, बीवी-बिटिया को दें 4gm की 8 गोल्ड झुमका
Other Lifestyle Mar 06 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मिनिमलिस्ट गोल्ड झुमका डिजाइंस
छोटे -हल्के झुमके जो बचपन में भी अच्छे लगते हैं और बड़े होने पर भी स्टाइलिश दिखते हैं। आप 4 ग्राम में गोल्ड मोती लटकन के साथ ये खूबसूरत झुमका खरीद सकते हैं। 30k तकखर्च करने होंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल एंड कुंदन से सजे गोल्ड झुमका
ट्रेडिशनल झुमका से हटकर पर्ल और कुंदन से सजे इस तरह का झुमका भी आप खरीद सकते हैं। विमेंस डे कि लिए ये बेस्ट गिफ्ट पत्नी और बिटिया के लिए होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल फ्लावरकट झुमका
ट्रेडिशनल गोल्ड झुमका का क्रेज कभी भी कम नहीं होता है। फ्लावर कट स्टाइल में स्टड के साथ झुमका जोड़ा जाता है। जिसमें गोल्ड की ही मोती लगी होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
हुक झुमका डिजाइन
4ग्राम में यह गोल्ड झुमका बनकर तैयार हो जाता है। क्योंकि इसमें स्टड नहीं जोड़ा जाता है। हुक के साथ यह कानों में लटकता है। 20-22 हजार में इस तरह के खूबसूरत झुमका आ जाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डायमंड गोल्ड झुमका
अगर आप झुमका को विरासत के रूप में संजो कर रखना चाहती हैं तो डायमंड जड़े हुए गोल्ड झुमका खरीद सकती है।छोटे से झुमके के स्टड में डायमंड जड़ा है। नीचे पर्ल का टच दिया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
मॉर्डन झुमका डिजाइन
अगर ट्रेडिशनल से अलग कुछ नया झुमका ट्राई करना चाहती हैं तो बटरफ्लाइ झुमका देख सकती हैं। यह काफी यूनिक होता है और इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।