100 साल तक रहेगा ट्रेंड में, बीवी-बिटिया को दें 4gm की 8 गोल्ड झुमका
Hindi

100 साल तक रहेगा ट्रेंड में, बीवी-बिटिया को दें 4gm की 8 गोल्ड झुमका

मिनिमलिस्ट गोल्ड झुमका डिजाइंस
Hindi

मिनिमलिस्ट गोल्ड झुमका डिजाइंस

छोटे -हल्के झुमके जो बचपन में भी अच्छे लगते हैं और बड़े होने पर भी स्टाइलिश दिखते हैं। आप 4 ग्राम में गोल्ड मोती लटकन के साथ ये खूबसूरत झुमका खरीद सकते हैं। 30k तकखर्च करने होंगे। 

Image credits: pinterest
पर्ल एंड कुंदन से सजे गोल्ड झुमका
Hindi

पर्ल एंड कुंदन से सजे गोल्ड झुमका

ट्रेडिशनल झुमका से हटकर पर्ल और कुंदन से सजे इस तरह का झुमका भी आप खरीद सकते हैं। विमेंस डे कि लिए ये बेस्ट गिफ्ट पत्नी और बिटिया के लिए होगा। 

Image credits: pinterest
ट्रेडिशनल फ्लावरकट झुमका
Hindi

ट्रेडिशनल फ्लावरकट झुमका

ट्रेडिशनल गोल्ड झुमका का क्रेज कभी भी कम नहीं होता है। फ्लावर कट स्टाइल में स्टड के साथ झुमका जोड़ा जाता है। जिसमें गोल्ड की ही मोती लगी होती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हुक झुमका डिजाइन

4ग्राम में यह गोल्ड झुमका बनकर तैयार हो जाता है। क्योंकि इसमें स्टड नहीं जोड़ा जाता है। हुक के साथ यह कानों में लटकता है। 20-22 हजार में इस तरह के खूबसूरत झुमका आ जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड गोल्ड झुमका

अगर आप झुमका को विरासत के रूप में संजो कर रखना चाहती हैं तो डायमंड जड़े हुए गोल्ड झुमका खरीद सकती है।छोटे से झुमके के स्टड में डायमंड जड़ा है। नीचे पर्ल का टच दिया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

मॉर्डन झुमका डिजाइन

अगर ट्रेडिशनल से अलग कुछ नया झुमका ट्राई करना चाहती हैं तो बटरफ्लाइ झुमका देख सकती हैं। यह काफी यूनिक होता है और इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।

Image credits: social media

हौले हौले हो जाएगा प्यार ! Holi पर पहनें पलक तिवारी से संस्कारी सूट

बिना छुपाएं भी छुप जाएगा तन, पहनें 8 तरह के Illusion Neck ब्लाउज

ढाई ग्राम में ढाए कहर, जौहरी से बनवाएं ये गोल्ड पर्ल इयररिंग्स

चांद भी करेगा चेहरे का दीदार, पहनें Himanshi Khurana से बेजोड़ सूट