कर्वी फिगर HOLI पर करें फ्लॉन्ट, Chiffon की 8 साड़ी डिजाइन करें ट्राई
Hindi

कर्वी फिगर HOLI पर करें फ्लॉन्ट, Chiffon की 8 साड़ी डिजाइन करें ट्राई

ब्लैक शिफॉन साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

ब्लैक शिफॉन साड़ी हर साइज की महिला पर परफेक्ट लुक क्रिएट करती है। इस साड़ी में गोल्डन लेस लगाया गया है। जो साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है।

Image credits: pinterest
येलो शिफॉन साड़ी विद थ्रेड वर्क
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी विद थ्रेड वर्क

येलो कलर के शिफॉन साड़ी पर व्हाइट थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। ब्रालेट ब्लाउज या फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
शेड्स ब्लू शिफॉन साड़ी
Hindi

शेड्स ब्लू शिफॉन साड़ी

गोरे तन पर जब आप ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी सजाएंगी तो औरा देखते ही बनता है। इस तरह की साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पहन सकती हैं। 2000 के अंदर आपको शिफॉन साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: our own
Hindi

मल्टीकलर शिफॉन साड़ी

यंग गर्ल पर मल्टी कलर शिफॉन साड़ी गॉर्जियस लुक देती है। इस तरह की साड़ी आप होली की पार्टी में पहनकर लोगों को अपने हुस्न के रंग से भिगो सकती हैं। 2K में शिफॉन साड़ी मिल जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट येलो शिफॉन साड़ी

अगर आप प्लेन शिफॉन साड़ी पहनना नहीं पसंद करती हैं तो फिर फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी ट्राई कर सकती हैं।ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप इसे मॉर्डन टच दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक येलो शेड्स शिफॉन साड़ी

अगर आपको अपने लुक में बॉलीवुड वाइब्स चाहिए तो इस तरह की ड्यूल शेड्स साड़ी चुन सकती हैं। पिंक येलो साड़ी आलिया भट्ट जैसा लुक आपको देने में मदद करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

शिफॉन की साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

शिफॉन की जब आप साड़ी पहनती हैं तो पल्लू में प्लेट नहीं बनाएं। उसे ओपन ही रखें। प्लेट पर अच्छी तरह पिन लगाएं। फुल स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज भी परफेक्ट लगता है।

Image credits: pinterest

हाई-फाई बहू कहकर सास कराएगी इंट्रोड्यूज! पहनें साड़ी के साथ लॉन्ग Shrug

होली पर चांद सी चमकें, ट्राई करें White Kurti के नए डिजाइन

पत्थर नहीं है बेकार इससे बनाएं DIY क्राफ्ट, बच्चों को आएंगे खूब पसंद

100 साल तक रहेगा ट्रेंड में, बीवी-बिटिया को दें 4gm की 8 गोल्ड झुमका