50+ मॉम Womens Day पर लगेंगी 100% हसीन, पहनें जूही चावला से 7 हैवी सूट
Hindi

50+ मॉम Womens Day पर लगेंगी 100% हसीन, पहनें जूही चावला से 7 हैवी सूट

जूही चावला हैवी सूट
Hindi

जूही चावला हैवी सूट

50 प्लस मॉम वुमन्स डे पर जूही चावला के सूट स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। जूही के सूट्स में  एक से बढ़कर एक डिजाइन्स है। इस तरह के सूट्स मार्केट में 550-750 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
1. नेट एब्रॉयडरी वाला सूट
Hindi

1. नेट एब्रॉयडरी वाला सूट

आप जूही चावला सा नेट का हैवी सूट स्टाइल कर सकती है। इसमें बारीक एब्रॉयडरी की हुई है, साथ ही सेल्फ प्रिंट भी है। इसे कैरी करना भी आसान है। 

Image credits: instagram
2. बनारसी हैवी सूट
Hindi

2. बनारसी हैवी सूट

बनारसी हैवी सूट भी ग्रेसफुल लुक देता है। इस ग्रीन कलर के सूट में गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ है। साथ ही कॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा सूट के लुक और शानदार बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

3. गोल्डन वर्क सूट

गोल्डन हैवी वर्क सूट भी शानदार लुक देता है। ब्लैक रिच कॉटन फेब्रिक सूट पर सिल्वर और मेटैलिक धागों से बारीक कढ़ाई की हुई। साथ ही पूरे सूट पर सिल्वर डॉट है। दुपट्टा पर भी हैवी है।

Image credits: instagram
Hindi

4. सिल्क प्रिंटेड हैवी सूट

सिल्क प्रिंटेड हैवी सूट भी लुक वाइज काफी शानदार लगते हैं। इसमें बॉटम में सुंदर प्रिंट है, जिसमें गोल्डन जरी वर्क किया हुआ है। साथ ही सूट के फ्रंट में छोटा सा योक भी है।

Image credits: instagram
Hindi

5. शिमरी सिल्वर वर्क सूट

शिमरी सूट पर सिल्वर वर्क भी शानदार लगता है। इस सूट में सिल्वर से वर्क किया है, साथ ही सुंदर योक भी बना है। सूट के साथ हैवी दुपट्टा भी है, जिसमें चौड़ी सिल्वर बॉर्डर बनी है। 

Image credits: instagram
Hindi

6. कोसा सिल्क सूट

कई महिलाएं कोसा के सूट भी पहनना पसंद करती हैं। इस कोसा सिल्क के सूट में गोल्डन से छोटी-छोटी बूटियां बनी हैं। गोल्डन जरी के धागों से योक भी बना है। 

Image credits: instagram
Hindi

7. हैवी एब्रॉयडरी सूट

हैवी एब्रॉयडरी लॉन्ग सूट भी लेडीज पहनना पसंद करती हैं। इस सूट में व्हाइट धागों से शनदार हैवी कढ़ाई की हुई है। इसके साथ हैवी दुपट्टा भी है, जिसमें सिल्वर सितारे लगे हैं। 

Image credits: instagram

कर्वी फिगर HOLI पर करें फ्लॉन्ट, Chiffon की 8 साड़ी डिजाइन करें ट्राई

हाई-फाई बहू कहकर सास कराएगी इंट्रोड्यूज! पहनें साड़ी के साथ लॉन्ग Shrug

होली पर चांद सी चमकें, ट्राई करें White Kurti के नए डिजाइन

पत्थर नहीं है बेकार इससे बनाएं DIY क्राफ्ट, बच्चों को आएंगे खूब पसंद