50 प्लस मॉम वुमन्स डे पर जूही चावला के सूट स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। जूही के सूट्स में एक से बढ़कर एक डिजाइन्स है। इस तरह के सूट्स मार्केट में 550-750 रुपए में मिल जाएंगे।
आप जूही चावला सा नेट का हैवी सूट स्टाइल कर सकती है। इसमें बारीक एब्रॉयडरी की हुई है, साथ ही सेल्फ प्रिंट भी है। इसे कैरी करना भी आसान है।
बनारसी हैवी सूट भी ग्रेसफुल लुक देता है। इस ग्रीन कलर के सूट में गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ है। साथ ही कॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा सूट के लुक और शानदार बना रहा है।
गोल्डन हैवी वर्क सूट भी शानदार लुक देता है। ब्लैक रिच कॉटन फेब्रिक सूट पर सिल्वर और मेटैलिक धागों से बारीक कढ़ाई की हुई। साथ ही पूरे सूट पर सिल्वर डॉट है। दुपट्टा पर भी हैवी है।
सिल्क प्रिंटेड हैवी सूट भी लुक वाइज काफी शानदार लगते हैं। इसमें बॉटम में सुंदर प्रिंट है, जिसमें गोल्डन जरी वर्क किया हुआ है। साथ ही सूट के फ्रंट में छोटा सा योक भी है।
शिमरी सूट पर सिल्वर वर्क भी शानदार लगता है। इस सूट में सिल्वर से वर्क किया है, साथ ही सुंदर योक भी बना है। सूट के साथ हैवी दुपट्टा भी है, जिसमें चौड़ी सिल्वर बॉर्डर बनी है।
कई महिलाएं कोसा के सूट भी पहनना पसंद करती हैं। इस कोसा सिल्क के सूट में गोल्डन से छोटी-छोटी बूटियां बनी हैं। गोल्डन जरी के धागों से योक भी बना है।
हैवी एब्रॉयडरी लॉन्ग सूट भी लेडीज पहनना पसंद करती हैं। इस सूट में व्हाइट धागों से शनदार हैवी कढ़ाई की हुई है। इसके साथ हैवी दुपट्टा भी है, जिसमें सिल्वर सितारे लगे हैं।