रिसेप्शन+पार्टी लगेंगी परी, पहनें Kumar Vishwas की लाडली सी साड़ी
Hindi

रिसेप्शन+पार्टी लगेंगी परी, पहनें Kumar Vishwas की लाडली सी साड़ी

अग्रता शर्मा शादी की बंधन में बंधी
Hindi

अग्रता शर्मा शादी की बंधन में बंधी

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी की बंधन में बंध गई हैं।  2 मार्च को शादी और 5 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन हुआ। अग्रता ब्लू बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

Image credits: Agrata Sharma /instagram
साड़ी में अग्रता शर्मा लगती हैं हसीन
Hindi

साड़ी में अग्रता शर्मा लगती हैं हसीन

कुमार विश्वास की बड़ी बिटिया अग्रता साड़ी में बेहद ही हसीन लगती हैं। रेड कलर की हैवी वर्क साड़ी में उनकी खूबसूरती देख सकते हैं। नई दुल्हन उनके इस लुक के इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Agrata Sharma /instagram
प्रिटेंड रफल साड़ी
Hindi

प्रिटेंड रफल साड़ी

जॉर्जेट फैब्रिक से बने रफल साड़ी पर डॉट प्रिंट किया गया है। ट्रेडिशनल साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए अग्रता ने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है।खुले बालों  में साड़ी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Agrata Sharma /instagram
Hindi

ब्लू प्लेन साटन साड़ी विद प्रिटेंड ब्लाउज

फैशन मार्केटिंग में मास्टर कर चुकी अग्रता साड़ी स्टाइल करना बखूबी जानती हैं। प्लेन ब्लू कलर की साटन साड़ी के साथ उन्होंने प्रिटेंड ब्लाउज पहना है। पार्टी के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Agrata Sharma /instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद स्ट्रैप्स ब्लाउ

ब्लैक कलर की फ्लोर प्रिंट साड़ी को अग्रता ने मॉर्डन लुक दिया है। सिंपल साड़ी के साथ उन्होंने बेल्ट जोड़ा है और ब्लाउज को बोल्ड टच दिया है।  सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Agrata Sharma /instagram
Hindi

येलो रेडी टू वियर साड़ी

हल्दी सेरेमनी या पर्व त्योहार में आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। येलो रेडी टू वियर साड़ी के साथ अदाकारा ने यू नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Agrata Sharma /instagram

होली पर पहली बार दामाद जी आए घर, गिफ्ट करें Gold Chain, 7 यूनिक डिजाइन

ग्लैमरस लुक भी दिखेगा संस्कारी! चुनें कुमार विश्वास की बेटी सी 6 ड्रेस

Women's Day: लाडो होगी इंप्रेस! गिफ्ट दें कुमार विश्वास की बेटी से सूट

50+ मॉम Womens Day पर लगेंगी 100% हसीन, पहनें जूही चावला से 7 हैवी सूट