कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी की बंधन में बंध गई हैं। 2 मार्च को शादी और 5 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन हुआ। अग्रता ब्लू बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
कुमार विश्वास की बड़ी बिटिया अग्रता साड़ी में बेहद ही हसीन लगती हैं। रेड कलर की हैवी वर्क साड़ी में उनकी खूबसूरती देख सकते हैं। नई दुल्हन उनके इस लुक के इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
जॉर्जेट फैब्रिक से बने रफल साड़ी पर डॉट प्रिंट किया गया है। ट्रेडिशनल साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए अग्रता ने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है।खुले बालों में साड़ी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
फैशन मार्केटिंग में मास्टर कर चुकी अग्रता साड़ी स्टाइल करना बखूबी जानती हैं। प्लेन ब्लू कलर की साटन साड़ी के साथ उन्होंने प्रिटेंड ब्लाउज पहना है। पार्टी के लिए यह लुक परफेक्ट है।
ब्लैक कलर की फ्लोर प्रिंट साड़ी को अग्रता ने मॉर्डन लुक दिया है। सिंपल साड़ी के साथ उन्होंने बेल्ट जोड़ा है और ब्लाउज को बोल्ड टच दिया है। सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पेयर किया है।
हल्दी सेरेमनी या पर्व त्योहार में आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। येलो रेडी टू वियर साड़ी के साथ अदाकारा ने यू नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है।