Hindi

7 Golden Footwear, कम खर्च में बढ़ेगी पैरों की रौनक, Designs भी शानदार

Hindi

1. गोल्डन सितारा स्ट्रैप फुटवियर

महिलाएं-गर्ल्स डिजाइनर और गोल्डन फुटवियर ज्यादा पसंद कर रही हैं। ये 200-250 रुपए में अवेलेबल हैं। गोल्डन सितारों से जड़ी स्ट्रैप फुटवियर इन दिनों डिमांड में हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. शॉर्ट हील फुटवियर

शॉर्ट हील गोल्डन फुटवियर भी काफी पसंद की जा रही हैं। इसके स्ट्रैप पर बारीक नग से बटरफ्लाई डिजाइन बनी है, जो लुक वाइज काफी अट्रैक्टिव दिखती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. नग वाली गोल्डन फुटवियर

बड़े नग लगी गोल्डन फुटवियर ज्यादातर दुल्हन शादी में पहनना पसंद कर रही हैं। इस तरह की फुटवियर पैरों की रौनक और ज्यादा बढ़ा देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप फुटवियर

ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली फुटवियर भी काफी डिमांड में हैं। इसके पट्टे पर सिल्वर फूल लगा है और इसमें पतली गोल्डन हील भी है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. बारीक सितारों जड़ी फुटवियर

यंग गर्ल्स में बारीक सितारों से जड़ी फुटवियर की काफी डिमांड देखने को मिल रही है। इसमें ढेरों बारीक सितारें फ्रंट स्ट्रैप पर जड़े हैं। साथ ही साटन बो भी लगी है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. क्रास स्ट्रैप फुटवियर

क्रास स्ट्रैप फुटवियर महिलाओं की पहली पसंद है। महिलाओं के लिए इस पहनना आसान है क्योंकि इसके बैक में बेल्ट नहीं है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. प्लेटफॉर्म हील्स

गोल्डन प्लेटफॉर्म वाली हील्स सैंडल यंग गर्ल्स ज्यादा पसंद कर रही है। इस सैंडल का लुक एकदम सिम्पल है और इसे किसी भी आउटफिट पर कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest

रिसेप्शन+पार्टी लगेंगी हुस्न परी, पहनें Kumar Vishwas की लाडली सी साड़ी

होली पर पहली बार दामाद जी आए घर, गिफ्ट करें Gold Chain, 7 यूनिक डिजाइन

ग्लैमरस लुक भी दिखेगा संस्कारी! चुनें कुमार विश्वास की बेटी सी 6 ड्रेस

Women's Day: लाडो होगी इंप्रेस! गिफ्ट दें कुमार विश्वास की बेटी से सूट