Hindi

4gm में बनेगी बात ! दादी पोती को पहनाएं मजबूत Gold Kada

Hindi

4 ग्राम गोल्ड कड़ा

डेलीवियर के लिए कड़ों की तलाश है लेकिन गोल्ड रेट हाई होने के कारण बजट एलाउ नहीं कर रहा है तो ये गोल्ड बैंगल्स जरूर देखें। जिसे आप 4-5 ग्राम में बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

नग वाले गोल्ड कड़ा

हर रोज पहनने के लिए चूड़ी की तर्ज पर ऐसे पतले और नग वाले गोल्ड कड़ा बढ़िया रहते हैं। इन्हें प्योर सोने की जगह आप मेटल के साथ खरीदें। जो 4-5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड कंगन

अगर वर्किंग वुमन हैं तो ब्रेसलेट-बैंगल का खर्चा बचाते हुए एडजेस्टबल सोने के कड़े खरीदें। ये एस्थेटिक लगने के साथ साड़ी-सूट के अलावा आप वेस्टर्न ड्रेस संग भी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सोने के कड़े डिजाइन

दिखने में हैवी लेकिन वजह में हल्का। राजस्थानी नक्काशी वर्क से इंस्पायर्ड ये कड़े हमेशा डिमांड में रहता है। फोटो में इसे नगों संग बनाया गया है। आप चाहे तो ये प्योर गोल्ड में खरीदें।

Image credits: social media
Hindi

सोने के कड़ा

हाथों को मिनिमल-मॉर्डन लुक देने के ऐसे सोने के कड़ा महिलाओं के साथ पुरुष भी पहन सकती हैं। आप इसे 4-5 ग्राम में आराम से बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोती-गोल्ड कड़ा

पर्ल वर्क ज्वेलरी की शान और ज्यादा बढ़ा देता है। सेलेब लुक पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। इसमें मोतियों का काम ज्यादा है इसलिए ये 4 ग्राम में बन जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

छल्लेदार गोल्ड बैंगल

छल्लेदार चेन पैटर्न पर ये गोल्ड बैंगल हाथों की शोभा बढ़ाने में कमी नहीं रखेगा। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च होंगे। आप इसे 7-10 ग्राम में बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

शर्मीली बहू को 1% नहीं होगी हिचक! स्लिम फिगर में चुनें 6 Noodle Strap Blouse

गारंटी+मजबूती एक साथ ! अभी बनवाएं 10gm Gold Stud Earrings

ऑफिस में दिखेंगी सबसे अमीर, हाथों में पहनें Gold जैसा मेटल बैंगल

चेहरे में लगा है होली का पक्का रंग, ये 5 हैक्स करेंगे मिनटों में साफ!