Hindi

सिल्क साड़ी पहनकर नहीं होंगी बोर, बनवाएं 2025 के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

Hindi

वी नेक थर्ड क्वार्टर स्लीव्स

अगर आपकी साड़ी हैवी है, तो आप वी नेक वी नेक थर्ड क्वार्टर स्लीव्स बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज में आप कम्फर्टेबल फील करेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन आपके साड़ी के लिए बिल्कुल बेस्ट है। आप इस ब्लाउज डिजाइन में बेहद खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

ओवर नेक एंड बैक लेस ब्लाउज डिजइन

ओवर नेक एंड बैक लेस ब्लाउज डिजाइन सिल्क साड़ी के लिए बेस्ट है। आप इसमें बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक

सिल्क साड़ी के लिए बेस्ट है सिंपल डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन ये एवर ग्रीन ब्लाउज डिजाइन है। आप किसी भी तरह की साड़ी पर इस तरीके का बलाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक ब्लाउज डिजाइन

यूनिक ब्लाउज डिजाइन आपके लिए बिल्कुल नया डिजाइन है। आप सिंपल साड़ी के साथ भी अपने टेलर से ये यूनिक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

ये ब्लाउज डिजाइन बेहद सिंपल और सोवर ब्लाउज डिजाइन है। इसके साथ आप साड़ी का कोई भी डिजाइन कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन ये बेहद बोल्ड डिजाइन है। आप इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगेंगी। इसमें आपकी साड़ी का लुक एलिगेंट लगेगा।

Image credits: pinterest

4gm में बनेगी बात ! दादी पोती को पहनाएं मजबूत Gold Kada

शर्मीली बहू को 1% नहीं होगी हिचक! स्लिम फिगर में चुनें 6 Noodle Strap Blouse

गारंटी+मजबूती एक साथ ! अभी बनवाएं 10gm Gold Stud Earrings

ऑफिस में दिखेंगी सबसे अमीर, हाथों में पहनें Gold जैसा मेटल बैंगल