पार्टी में सब कहेंगे 'नैन तुम्हारे मजेदार', 6 Eyeliner से सजाएं आंखें
Hindi

पार्टी में सब कहेंगे 'नैन तुम्हारे मजेदार', 6 Eyeliner से सजाएं आंखें

डिफरेंट कलर आईलाइनर
Hindi

डिफरेंट कलर आईलाइनर

आप अपनी आंखों को और खूबसूरत दिखाने के लिए डिफरेंट कलर के आईलाइनर यूज कर सकती हैं। मार्केट में कई रंगों के आइलाइनर अवेलेबल हैं।

Image credits: social media
1. ब्लू कलर आईलाइनर
Hindi

1. ब्लू कलर आईलाइनर

अपनी आंखों को और ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आप ब्लू कलर का आईलाइन यूज कर सकती हैं। इससे आपकी आंखों का लुक एकदम चेंज दिखेगा और चेहरा भी खिल उठेगा।

Image credits: pinterest
2. पर्पर कलर आईलाइनर
Hindi

2. पर्पर कलर आईलाइनर

यंग गर्ल्स कलरफुल आईलाइनर लगाना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में आप पर्पर कलर का आईलाइनर लगा सकती हैं। इससे भी आंखों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

3. डार्क पिंक कलर आईलाइनर

फेयर कलर लेडीज डार्क पिंक कलर आईलाइनर यूज कर सकती हैं। इस कलर को यूज करने से आपकी आंखों का लुक एकदम डिफरेंट और खूबसूरत दिखेगा। इसे आप मैटिंग कलर के आउटफिट के साथ लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. ब्लैक आईलाइनर

ब्लैक आईलाइनर तो हर किसी की पहली पसंद है। इस आईलाइनर से आपकी आंखों और ज्यादा कजरारी नजर आएंगी। महिलाएं काला आईलाइनर लगाना ज्यादा पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. शिमरी आईलाइनर

यंग गर्ल्स पार्टीज में शिमरी आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं। इससे आपकी आंखों का लुक बदल जाएगा और हर कोई आप ही से नजरें मिलाने की कोशिश करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

6. डबल कलर आईलाइनर

सबसे ज्यादा डिमांड में डबल कलर आईलाइनर है। इसे नाइट पार्टी के साथ वेडिंग फंक्शन में भी स्टाइल किया जा सकता है। इस कलर का आइलाइनर आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ लगा सकती हैं।

Image credits: instagram

पैरों में फंसने+घाघरा उठाकर चलने का झंझट खत्म, जीजी की शादी में लें Ankle Length Lehenga

Eyebrow से पहचानें गर्ल्स! इनपर भरोसा कभी ना करें

नाइट पार्टी में लगेंगी बवाल, टीना दत्ता को कॉपी कर बन जाए रात की रानी

घर के चिराग को दें पावरफुल नेम, लोग तमीज से लेंगे नाम