Hindi

नाइट पार्टी में लगेंगी बवाल, टीना दत्ता को कॉपी कर बन जाए रात की रानी

Hindi

1. फ्लावर प्रिंट शॉर्ट ड्रेस

नाइट पार्टी में जाने का प्लान है तो आप टीना दत्ता का स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। आप पार्टी में फ्लावर प्रिंट शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसे पहन आप पार्टी में छा जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

2. स्टाइलिश लेदर ड्रेस

पार्टी में पहनने के लिए स्टाइलिश लेदर ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन है। इस चमकती ड्रेस में आपका लुक एकदम क्लासी लगेगा और पार्टी में सब आपकी ओर अट्रैक्ट होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

3. लूज आउटफिट

सिल्क की लूज आउटफिट भी नाइट पार्टी में पहनी जा सकती हैं। इसमें लूज बॉटम के साथ टॉप और श्रग भी है। ये आउटफिट भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

4. लॉन्ग प्रिंटेड फ्रॉक

लॉन्ग प्रिंटेड फ्रॉक भी नाइट पार्टी में कैरी की जा सकती है। इस फ्रॉक में फ्रील स्टाइल स्लीव्स है और बेल्ट भी है। लुक वाइज ये ड्रेस काफी शानदार लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

5. ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

ज्यादातर गर्ल्स नाइट पार्टीज में ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। ब्लैक एंड व्हाइट इस ड्रेस को स्टाइल कर आप पूरी पार्टी की शान बन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. साइड कट ड्रेस

साइड कट ड्रेस भी नाइट पार्टी में शानदार लगेंगी। वन ऑफ शोल्डर ड्रेस के टॉप पर फ्लावर डिजाइन बनी है। ब्लू कलर की ये ड्रेस फेयर गर्ल्स के परफेक्ट लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

7. शिमरी ट्रांसपेरेंट ड्रेस

नाइट पार्टी में शिमरी ट्रांसपेरेंट ड्रेस भी स्टाइल की जा सकती है। इस ड्रेस को पहन आप एकदम कातिलाना हसीना लगेंगी। पार्टी में सबकी नजरें आप पर ही होंगी।

Image credits: instagram

घर के चिराग को दें पावरफुल नेम, लोग तमीज से लेंगे नाम

बढ़ जाएगा पत्नी का दीवानापन, जब पति को देखेंगी इन 7 नए ट्रेंड शर्ट में

Extra Dori देगी डबल फिटिंग! ब्रेस्ट हगिंग रहेंगे 7 Blouse Designs

सरकारी+प्राइवेट ऑफिस के लिए बेस्ट है कॉलर ब्लाउज, सब कहेंगे वाह मैडम