मैन्स के लिए गर्मियों में पहनने के लिए ट्रेंडी शर्ट मार्केट में अवेलेबल हैं। आप डार्क ग्रीन कलर की प्रिंटेड शर्ट स्टाइल कर सकते हैं। इसमें शानदार राउंड प्रिंट बनी हैं।
स्टाइलिश जंगल प्रिंट शर्ट भी आप पर खूब जंचेगी। इस तरह की शर्ट कई कलर्स और डिफरेंट प्रिंट में अवेलेबल हैं। इसे पहनकर आपका लुक एकदम डैशिंग दिखेगा।
आजकल पुरुष ट्रेडिशनल प्रिंट शर्ट भी पहनना खूब पसंद कर रहे हैं। इस ब्लू कलर की प्रिंटेड शर्ट पर मरून और ऑफ व्हाइट कलर से राउंड डिजाइन बनी हैं, जो शर्ट का लुक बदल रही हैं।
मैन्स ऑफिस में कलरफुल शर्ट भी स्टाइस कर सकते हैं। आजकल इस तरह की फैशनेबल शर्ट्स की खूब डिमांड हैं। इस तरह के शर्ट कई प्रिंट्स में शॉप्स पर उपलब्ध हैं।
मैन्स में फैन्सी शर्ट्स पहनने का क्रेज भी देखने को मिल रहा है। मार्केट में रंग-बिरंगी कई फैन्सी शर्ट्स अवेलेबल हैं। इन तरह की शर्ट्स आउटिंग पर पहनी जा सकती हैं।
सोबर लुक के लिए आप लीफ प्रिंट की शर्ट्स भी पहन सकते हैं। इस लाइट ब्राउन कलर के शर्ट पर व्हाइट से लीफ और फूल बने हैं। वैसे, ऐसी शर्ट्स कई डिफरेंट में भी मिल रही हैं।
बाग प्रिंट की डिजाइनर शर्ट्स भी मैन्स पहनना पसंद कर रहे हैं। इस शर्ट पर डिफरेंट कलर्स से बड़ी-बड़ी बाग प्रिंट बनी हैं। इसे आउटिंग या फिर वेकेशन पर पहना जा सकता है।