जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड का बड़ा चेहरा है। आउटफिट से लेकर एक्टिंग तक हर कोई उन्हें पसंद करता है। इसी बीच यहां देखें एक्ट्रेस के सिंपल लेकिन स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स का कलेक्शन।
साड़ी-लहंगा के साथ साइड बन गजरा विंटेज और सिंपल लुक के लिए परपेक्ट है। एक्ट्रेस ने सोबर साड़ी के साथ गजरा बन बनाया है जो बहुत ज्यादा सिजलिंग लुक दे रहा है।
जब बात साड़ी की आती है तो जूड़ा से बढ़िया कुछ नहीं रहता है। आप भी जैकलीन की तरह मैसी बन बनाएं और फिर उसे बड़े-बड़े गुलाबों से सजा दें। ये सिंपल सी साड़ी को भारी बना देगा।
हाफ पोनी टेल कैजुअल और आउटिंग के लिए परफेक्ट है। आप साइड या मिड पार्टी में हाफ पोनी बनाकर बाल खुले छोड़ दें। फिर इसे लेयर बाय लेयर कर्ल कर लें। आप चाहे तो बीट्स या पर्ल लगाएं।
पार्टी-फंक्शन में खुले बालों की बजाय जैकलीन सी हाइ ब्रेड बनाएं। ये हेयर स्टाइल सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई है। जहां सिंपल चोटी को हेयर एक्ससेरीज संग डैकोरेट किया गया है।
आप गाउन या फिर वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर रही हैं तो जैकलीन सी बॉर्बी डॉल हेयर चुनें। जहां फ्रिंट से बालों को प्लेन रखते हुए बीच में टियारा ब्रेड और ओपन हेयर बनाया गया है।
कैजुअल हो या फिर ट्रेडिशनल बन विद ब्रेड बहुत डिसेंट लुक देती है। लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे ट्राई करें। ये लुक-आउटफिट इंहेंस करने में कमी नहीं रखेगी।