गेंदा फूल सी खिलेंगी आप ! बनाएं Jacqueline Fernandez से Hairstyles
Hindi

गेंदा फूल सी खिलेंगी आप ! बनाएं Jacqueline Fernandez से Hairstyles

सिंपल यूनिक हेयर स्टाइल्स
Hindi

सिंपल यूनिक हेयर स्टाइल्स

जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड का बड़ा चेहरा है। आउटफिट से लेकर एक्टिंग तक हर कोई उन्हें पसंद करता है। इसी बीच यहां देखें एक्ट्रेस के सिंपल लेकिन स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स का कलेक्शन। 

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
साइड बन गजरा के साथ
Hindi

साइड बन गजरा के साथ

साड़ी-लहंगा के साथ साइड बन गजरा विंटेज और सिंपल लुक के लिए परपेक्ट है। एक्ट्रेस ने सोबर साड़ी के साथ गजरा बन बनाया है जो बहुत ज्यादा सिजलिंग लुक दे रहा है।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
स्टाइलिश जूड़ा हेयर स्टाइल
Hindi

स्टाइलिश जूड़ा हेयर स्टाइल

जब बात साड़ी की आती है तो जूड़ा से बढ़िया कुछ नहीं रहता है। आप भी जैकलीन की तरह मैसी बन बनाएं और फिर उसे बड़े-बड़े गुलाबों से सजा दें। ये सिंपल सी साड़ी को भारी बना देगा। 

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

हाफ पोनी टेल विद कर्ल

हाफ पोनी टेल कैजुअल और आउटिंग के लिए परफेक्ट है। आप साइड या मिड पार्टी में हाफ पोनी बनाकर बाल खुले छोड़ दें। फिर इसे लेयर बाय लेयर कर्ल कर लें। आप चाहे तो बीट्स या पर्ल लगाएं।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

ब्रेड विद हेयर एक्ससेरीज

पार्टी-फंक्शन में खुले बालों की बजाय जैकलीन सी हाइ ब्रेड बनाएं। ये हेयर स्टाइल सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई है। जहां सिंपल चोटी को हेयर एक्ससेरीज संग डैकोरेट किया गया है।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

बार्बी डॉल हेयर स्टाइल

आप गाउन या फिर वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर रही हैं तो जैकलीन सी बॉर्बी डॉल हेयर चुनें। जहां फ्रिंट से बालों को प्लेन रखते हुए बीच में टियारा ब्रेड और ओपन हेयर बनाया गया है।

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez
Hindi

बन विद ब्रेड हेयर स्टाइल

कैजुअल हो या फिर ट्रेडिशनल बन विद ब्रेड बहुत डिसेंट लुक देती है। लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे ट्राई करें। ये लुक-आउटफिट इंहेंस करने में कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: Facebook- Jacqueline Fernandez

बहू कहलाएंगी मोहल्ले की हाई-फाई Queen, कॉपी करें Jennifer Winget Style

देवर की शादी में भाभी पर होगी नजर, पहनें Jacqueline Fernandez से 7 लहंगा

समुंदर सी लगेंगी नमकीन! समर में पहनें 7 Aqua Blue Saree

रातों में उड़ेगी पिया की नींद, पहनें रेडीमेड ब्लाउज के 6 Trendy Design