जेनिफर विंगेट सी दिखना है हाई-फाई तो आप उनका स्टाइलिश लुक कॉपी कर सकती है। जेनिफर सी हॉटी ड्रेसेस में आप बवाल लगेंगी।
खुद को स्टाइलिश दिखाना है तो आप डीप नेक ब्लाउज के साथ प्लेन शिमरी बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। आप इसे पार्टी में स्टाइल करें। इससे आपक लुक सबसे हटकर लगेगा।
ऑफिस या फिर फ्रेंड के घर होने वाली पार्टीज में आप चमकीली ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस फिरोजी कलर की सिल्वर चमकीली ड्रेस पहन आप महफिल में छा जाएगी।
अगर आप ज्यादा स्टाइलिश दिखने की ख्वाहिश रखती हैं तो आप बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल कर सकती है। टू-पीस इस प्रिडेंट ड्रेस में आपका लुक और फिगर दोनों ही कमाल लगेंगे।
फ्लावर प्रिंटेड हॉटी आउटफिट में आपका लुक एक नंबर लगेगा। टू पीस इस ड्रेस के साथ सेम प्रिंट का कोट भी है, जो आपके लुक को और ग्रेसफुल बनाएगा। इसे आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट वाले आउटफिट यंग गर्ल्स पहनने ज्यादा पसंद करती हैं। लॉन्ग प्रिंटेड कोट के साथ पैंट लुक बहुत ही जबरदस्त लगेगा। ऑफिस में सबकी नजरें आप पर ही रहेंगी।
स्लीवलेस शिमरी गाउन पहनकर आप महफिल में छा सकती हैं। इस डार्क ग्रीन कलर की डीप वी नेक ग्राउन में चमक के साथ छोटी-छोटी बूटियां भी बनी हैं।