Hindi

बहू कहलाएंगी मोहल्ले की हाई-फाई Queen, कॉपी करें Jennifer Winget Style

Hindi

कॉपी करें जेनिफर विंगेट लुक

जेनिफर विंगेट सी दिखना है हाई-फाई तो आप उनका स्टाइलिश लुक कॉपी कर सकती है। जेनिफर सी हॉटी ड्रेसेस में आप बवाल लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

1. स्टाइलिश साड़ी+ब्लाउज

खुद को स्टाइलिश दिखाना है तो आप डीप नेक ब्लाउज के साथ प्लेन शिमरी बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। आप इसे पार्टी में स्टाइल करें। इससे आपक लुक सबसे हटकर लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. चमकीली आउटफिट

ऑफिस या फिर फ्रेंड के घर होने वाली पार्टीज में आप चमकीली ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस फिरोजी कलर की सिल्वर चमकीली ड्रेस पहन आप महफिल में छा जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

3. बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप ज्यादा स्टाइलिश दिखने की ख्वाहिश रखती हैं तो आप बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल कर सकती है। टू-पीस इस प्रिडेंट ड्रेस में आपका लुक और फिगर दोनों ही कमाल लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

4. प्रिंटेड हॉटी आउटफिट

फ्लावर प्रिंटेड हॉटी आउटफिट में आपका लुक एक नंबर लगेगा। टू पीस इस ड्रेस के साथ सेम प्रिंट का कोट भी है, जो आपके लुक को और ग्रेसफुल बनाएगा। इसे आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. ब्लैक एंड व्हाइट स्टाइलिश ड्रेस

ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट वाले आउटफिट यंग गर्ल्स पहनने ज्यादा पसंद करती हैं। लॉन्ग प्रिंटेड कोट के साथ पैंट लुक बहुत ही जबरदस्त लगेगा। ऑफिस में सबकी नजरें आप पर ही रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

6. स्लीवलेस शिमरी गाउन

स्लीवलेस शिमरी गाउन पहनकर आप महफिल में छा सकती हैं। इस डार्क ग्रीन कलर की डीप वी नेक ग्राउन में चमक के साथ छोटी-छोटी बूटियां भी बनी हैं। 

Image credits: instagram

देवर की शादी में भाभी पर होगी नजर, पहनें Jacqueline Fernandez से 7 लहंगा

समुंदर सी लगेंगी नमकीन! समर में पहनें 7 Aqua Blue Saree

रातों में उड़ेगी पिया की नींद, पहनें रेडीमेड ब्लाउज के 6 Trendy Design

पैसे कम फैशन ज्यादा ! अजरक प्रिंट साड़ी पहन बनें ख्वाबों की रानी